ब्लैक पैंथर के स्टार बोसमैन का कैंसर से निधन, 4 साल से कीमोथैरेपी के साथ कर रहे थे शूटिंग

ब्लैक पैंथर के स्टार बोसमैन का कैंसर से निधन, 4 साल से कीमोथैरेपी के साथ कर रहे थे शूटिंग

मुंबई। हॉलीवुड स्टार चैडविक बोसमैन (43) का शनिवार को कैंसर से निधन हो गया। उनके परिवार ने बताया कि बोसमैन 4 साल से कैंसर से पीड़ित थे। ‘ब्लैक पैंथर’ फिल्म में टी चाला का किरदार निभाने वाले बोसमैन दुनियाभर में लोकप्रिय थे। परिवार ने बताया कि चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और ये सब उनकी कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच होती रहीं। परिवार ने कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टी-चाला का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी। चैडविक ने ‘42’ और ‘गेट आन अप’ जैसी फिल्मों से काफी प्रसिद्धि हासिल की। इसके बाद 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता। चैडविक की आखिरी फिल्म ‘ ऊं 5 इ’ङ्मङ्म२ि’ इसी साल रिलीज हुई थी। उनके निधन पर उनके फैन्स के साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया। करीना और रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर बोसमैन की तस्वीर साझा की। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा‘ चैडविक बोसमैन आप पर्दे पर इतने आकर्षक और गरिमापूर्ण थे। आप कैंसर से 4 साल तक लड़ते रहे और इस दौरान काम भी करते रहे। यह जानकर आपके प्रति सम्मान बढ़ गया है। अनुपम खेर ने लिखा- बोसमैन के इतनी कम उम्र में निधन से बहुत दुख हुआ।