रेलवे बनाएगी दो मंजिली यात्री ट्रेन

रेलवे बनाएगी दो मंजिली यात्री ट्रेन

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अब ऐसी दोमंजिली ट्रेनें बनाने जा रही है जिसमें नीचे के तल में माल ढुलाई हो सकेगी और ऊपर के तल में यात्री बैठ कर यात्रा कर सकेंगे। संसद में पेश आम बजट 2022- 23 में रेलवे के बजट में इस डिजायन की एक जोड़ी ट्रेन के लिए 40 कोचों के विनिर्माण के लिए 160 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। रेलवे की योजना है कि ऐसे बीस-बीस कोचों की दो गाड़ियां पहले चरण में बनार्इं जाएंगी। डबल डेकर चेयरकार वाले कोच में निचले तल से सीटें हटा कर वहां माल रखने की जगह बनाई गई है और दोनों ओर के दरवाजों के आसपास तथा ऊपरी तल में कुर्सियां लगायीं गयीं हैं। इस प्रकार के नये रैक ये वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित दोनों प्रकार के हो सकते हैं।

एलएचबी तकनीक से बने कोच 130 किमी घंटे की गति से दौड़ेंगे

इनका मेल गाड़ियों में इस्तेमाल किये जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार डाक, पार्सल, कूरियर सामान, दोपहिया वाहन, तबादला होने पर जाने वाला घरेलू सामान, फल, सब्जियां, दूध एवं अन्य दुग्ध उत्पाद, पोल्ट्री उत्पाद, मछली, खाद्यान्न आदि ऐसा सामान जो जल्दी खराब हो सकता है और जिसे जल्दी पहुंचाया जाना है, उनकी ढुलाई इस प्रकार की गाड़ियों में हो सकती है। सूत्रों के अनुसार दो रैकों के प्रायोगिक संचालन में कामयाबी मिलने पर इस प्रकार के और कोचों का निर्माण कराया जाएगा। ये कोच नयी एलएचबी तकनीक से बनाए जाएंगे और उन्हें 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलाया जा सकेगा।