2 लाख करोड़ से अधिक के बजट को मंजूरी, आएगा साहूकारी विधेयक

2 लाख करोड़ से अधिक के बजट को मंजूरी, आएगा साहूकारी विधेयक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को 33 मंत्रियों के साथ पहली बार कैबिनेट बैठक हुई। विभागों के बंटवारे के बाद हुई इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 2 लाख 8 हजार करोड़ के बजट को स्वीकृति दी गई। साथ ही मप्र साहूकारी संशोधन विधेयक एवं अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक 2020 को भी मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में कहा कि आदिवासियों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए मप्र अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक लाया जा रहा है, जिसमें अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी व्यक्तियों के 15 अगस्त 2020 तक के सभी ऋण ब्याज सहित माफ किए जाने का प्रावधान किया जा रहा है। साथ ही अन्य वर्गों को भी साहूकारों के चंगुल से छुड़ाने के लिए मप्र साहूकार (संशोधन विधेयक 2020) लाया जा रहा है।

कोरोना से निपटने की चुनौती पूरी टीम भावना से काम करें

शिवराज ने कहा कि कोरोना की चुनौती है, परन्तु साथ ही यह जनता के सेवा का अवसर भी है। हम पूरी टीम भावना के साथ मिलकर जनता की बेहतर से बेहतर सेवा करें। विकास एवं जनता के कल्याण के लिए हम सब तत्पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद कोरोना नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए गए।

सोमवार को समीक्षा, मंगलवार को होगी कैबिनेट

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर सोमवार एवं मंगलवार को सभी मंत्रीगणों को भोपाल में ही रहना है। सोमवार को वे विभागीय समीक्षा करें तथा उस दिन विधायकगणों से मिलने का समय भी निर्धारित करें। मंगलवार को 11 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें सभी को शामिल होना है।