दिशा की मौत से सुशांत का कनेक्शन ढूंढ रही सीबीआई

दिशा की मौत से सुशांत का कनेक्शन ढूंढ रही सीबीआई

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। सीबीआई के हाथ अभी तक मामले में फाउल प्ले के कोई सबूत नहीं मिले हैं। टीम सीबीआई की जांच में एक नया मोड़ आ गया है। जांच एजेंसी अब सुशांत मामले को एक्स मैनेजर दिशा सालियन की मौत से जोड़कर भी देख रही है। सीबीआई के अधकिारी अब इस जांच में जुट गए हैं कि कहीं सुशांत और दिशा की मौत का आपस में कोई कनेक्शन तो नहीं है! इसकी ततीश शुरू हो गई है और गुरुवार को दिशा की कंपनी कॉर्नरस्टोन के डायरेक्टर अर्जुन सजदेह को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया। कॉर्नरस्टोन के डायरेक्टर अर्जुन सजदेह गुरुवार करीब 12 बजे दोहपर डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे। दिशा सालियन के साथ ही श्रुति मोदी भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। यही कंपनी सुशांत के प्रोफाइल को मैनेज करती थी। सीबीआई इस कंपनी के कर्मचारी बंटी सजदेह से भी पूछताछ करेगी।

संदीप से जल्द होगी पूछताछ

सीबीआई सुशांत के कथित दोस्त संदीप सिंह से पूछताछ करने वाली है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं है कि संदीप से पूछताछ कब होगी, लेकिन सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि संदीप से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। पूरे मामले में संदीप की भूमिका संदिग्ध है।

रिया के पिता से हुई पूछताछ

सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से 5 घंटे तक पूछताछ की। उनसे फाइनेंस, ड्रग्स, रिया के ब्रेक-अप व सुशांत को दी जाने वाली दवाओं के बारे में पूछा गया।

शौविक का ड्रग्स कनेक्शन

नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने शौविक चक्रवर्ती को समन भेजा है। शौविक से शनिवार को एनसीबी पूछताछ करेगी। दो ड्रग सप्लायर्स का शौविक से डायरेक्टर कनेक्शन सामने आया है।

छवि को धूमिल किया : देखमुख

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस को टारगेट किया गया है। मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से होती है, लेकिन छवि को धूमिल किया गया है।