सीबीएसई ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए जारी किए 2023 परीक्षा के सैंपल पेपर

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए जारी किए 2023 परीक्षा के सैंपल पेपर

पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन( सीबीएसई) बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी। हालांकि इस साल बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा पहले की तरह एक ही टर्म में होगी। अब बोर्ड ने 10 वीं व 12 वीं की आगामी परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं, ताकि उसी के मुताबिक स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी करें। इसके साथ ही बोर्ड ने 10 वीं व 12 वीं में 20 से 30 फीसदी सिलेबस को कम कर दिया है, हालांकि यह सुविधा साल 2023 की परीक्षा के लिए ही होगी।

हर पेपर के साथ जारी की मार्किंग स्कीम

स्टूडेंट्स व टीचर्स को पैटर्न से अवगत कराने के लिए अब सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं, जिन्हें स्टूडेंट्स व टीचर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही मार्किंग स्कीम भी जारी की गई है। पेपर 80 अंक का होगा। हर पेपर के साथ सवालों के पूछे जाने के पैटर्न व हर सवाल के अंक भी बताए गए हैं। स्टूडेंट्स इसके आधार पर अपनी तैयारी को दिशा दे सकते हैं।

आफिशियल पोर्टल पर आए पेपर

स्टूडेंट्स की परीक्षा संबंधी तैयारी को बेहतर करने के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स आफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा के सैंपल पेपर चेक कर सकते हैं। उसके साथ ही उन्हें मार्किंग स्कीम भी देखने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही बोर्ड ने 10 वीं व 12 वीं में लगभग 30 फीसदी सिलेबस कम किया है, लेकिन यह क्लास में पढ़ाया जाएगा, भले ही परीक्षा में न आए क्योंकि टॉपिक पढ़ना जरूरी है।

फरवरी-मार्च में होगी फाइनल परीक्षा

इस साल से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दो टर्म में नहीं होंगी। इसके लिए सिलेबस भी अप्रैल में जारी कर दिया गया था। सीबीएसई ने कोविड महामारी के दौरान सिलेबस को दो टर्म में बांट दिया था। लेकिन साल 2023 फरवरी-मार्च की परीक्षा एक ही बार में फाइनल होगी। सिलेबस कम करने के लिए पूरे-पूरे चेप्टर नहीं हटाए हैं बल्कि कुछ-कुछ टॉपिक कम कर दिए हैं, जिन्हें क्लास में पढ़ाया जाएगा।

बोर्ड के सैंपल पेपर कैसे चेक करें

1. आफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं। 2. होम स्क्रीन पर वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर लिंक पर क्लिक करें। 3. यहां विषयों की सूची दिखाई देगी। सैंपल पेपर देखने के लिए अपनी पसंद के किसी भी विषय पर क्लिक कर सकते हैं।