शिवपुरी में बनेगी देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी

शिवपुरी में बनेगी देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी

शिवपुरी। देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी माधवराव सिंधिया क्रिकेट अकादमी के नाम से शुरू होने जा रही है। इसमें खिलाड़ियों के चयन के लिए 28 फरवरी से टैलेंट सर्च भोपाल, जबलपुर, इंदौर सहित अन्य संभागों में शुरू होगा। जबकि ग्वालियर-चंबल की महिला खिलाड़ियों के बीच टैलेंट सर्च शिवपुरी में 7-8 मार्च को होना है। टैलेंट सर्च की यह प्रक्रिया 8 मार्च तक चलेगी।

25 खिलाड़ियों का होगा चयन: अकादमी के लिए प्रदेशभर से 14 से 21 वर्ष की खिलाड़ियों के टैलेंट सर्च के बाद 25 महिला खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जाएगा।

ऑनलाइन पंजीयन होगा : चयनित खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीयन होगा। यह पंजीयन बेबसाइट पर होगा। वैसे बचे खिलाड़ियों का ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन भी होगा।

तीन माह में तैयार होगी डीपीआर

अकादमी के कोच विकास ने बताया कि विभागीय निर्देश के तहत महिला खिलाड़ियों का सिलेक्शन होगा। इसमें प्रदेशभर से कितनी महिलाएं क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए आएंगी, यह ट्रायल के बाद ही पता चलेगा। विकास का कहना है कि हमें अगले तीन माह में डीपीआर तैयार कराकर अकादमी का जरूरत के हिसाब से निर्माण कराया जाएगा। हालांकि यहां पहले से स्थित बॉयज अकादमी का एक बड़ा हिस्सा अब महिलाओं के उपयोग में रहेगा।

ये रहेगी चयन प्रक्रिया : इंदौर एवं उज्जैन संभाग के समस्त जिलों के लिए चयन ट्रायल 28 फरवरी एवं 1 मार्च को इंदौर में किया जाएगा। जबकि भोपाल, नर्मदापुरम एवं सागर संभाग के समस्त जिलों के लिए चयन ट्रायल 2 से 3 मार्च तक चलेगा। जबलपुर संभाग के समस्त जिलों के लिए चयन ट्रायल 4 एवं 5 मार्च को जबलपुर में किया जाएगा। ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के समस्त जिलों के लिए चयन ट्रायल 7 एवं 8 मार्च को टेलेन्ट सर्च शिवपुरी में किया जाएगा।