चेक बाउंस के मामले में फरार वारंटी पकड़ा

चेक बाउंस के मामले में फरार वारंटी पकड़ा

ग्वालियर।हजीरा थाना पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी विगत् सात वर्षों से पुलिस को छका रहा था। हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, कि सात वर्ष से चेक बाउंस के दो मामलों में वांटेड स्थाई गिरफ्तारी वारंटी रामसिंह राजावत निवासी चार शहर का नाका अपने घर पर आया हुआ है, इस पर श्री परिहार ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस को भीतर नहीं घुसने देते थे परिजन पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी रामसिंह के खिलाफ 17 जुलाई 2012 को फरियादी शांति ट्रेडर्स के संचालक ने चेक बाउंस का प्रकरण दर्ज कराया था। जिस पर न्यायालय द्वारा आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था। चूंकि आरोपी ट्रक चालक है, जो ट्रक लेकर बाहर चला जाता था। पुलिस जब भी उसे पकड़ने उसके घर पर जाती थी, तो उसके परिजन, पुलिस को घर में नहीं घुसने देते थे। जिससे शुक्रवार सुबह आरक्षक श्रीकृष्ण राठौर व बदन सिंह ट्रक का भाड़ा तय करने उसके घर गए, और जैसे ही वह आया उसे टीम ने दबोच लिया। इस कार्रवाई में हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार सहित एएसआई नरेंद्र छिकारा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक बदन सिंह यादव, श्रीकृष्ण सिंह राठौर, करन चौरसिया, गिरजा शंकर मुदगल, विनोद गहलोत, गौरव जैन, राहुल राजावत व बृजकिशोर मांझी की सराहनीय भूमिका रही।