सेलेब्स स्टाइल बनी ब्राइड्स की पसंद, क्लासिक मैरून और पेस्टल शेड्स लहंगों का रहेगा ट्रेंड

भोपाल के डिजाइनर लाउंज में लहंगों के साथ कस्टमाइज्ड दुपट्टे, फुटवियर, पर्स के मिल रहे ऑप्शंस

सेलेब्स स्टाइल बनी ब्राइड्स की पसंद, क्लासिक मैरून और पेस्टल शेड्स लहंगों का रहेगा ट्रेंड

 वेडिंग सीजन की शुरुआत की आहट के साथ ही ब्राइड्स की शॉपिंग शुरू हो चुकी है। इस बार ब्राइडल लहंगों की बात करें तो बॉलीवुड सेलेब्स की वेडिंग स्टाइल को फॉलो किया जा रहा है, यानी पेस्टल शेड्स। परिणीति चोपड़ा, अथिया शेट्टी से लेकर कियारा आडवाणी तक ने पेस्टल शेड्स के ब्राइडल लहंगे अपनी शादी में पहनें। भोपाल में वेडिंग के दौरान ब्राइड्स के बीच न्यूट्रल कलर्स, पीच टोन, लेवेंडर औन टोन ऑन टोन एम्ब्रॉइडरी के साथ ही एवरग्रीन मैरून के कुछ नए शेड्स भी ट्रेंड में रहेंगे। इंस्टाग्राम फीड्स से भी इस बार लहंगों की चॉइस डेवलप हो रही है। फैशन एक्सपर्ट विशाल तलरेजा कहते हैं, मसाबा गुप्ता, सब्यसाची तो क्लासिक मैरून के साथ सबसे ज्यादा एक्सपरिमेंट करते हैं। इनसे भी इंस्पिरेशन ली जा सकती है।

पेस्टल टोन्स भी बने पसंद

परिणीति चोपड़ा, अथिया शेट्टी, कियारा आडवाणी ने वेडिंग में पेस्टल कलर को चुना। इनके लुक्स से भी न्यू ब्राइड्स इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

पर्पल और वाइन का ट्रेंड

पूरा लहंगा एक रंग की बजाए दुपट्टे को अलग रंग में रखा जा रहा है, जिससे लहंगा हाइलाइट हो। पर्पल और वाइन कलर भी ट्रेंड में रहेंगे।

क्लासिक मैरून

क्लासिक मैरून के डिफरेंट शेड्स पर नामचीन डिजाइनर्स काम कर रहे हैं, यह कलर भी इस बार ट्रेंड में रहेगा और इस पर खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी दिखेगी।

टोन-ऑन-टोन एम्ब्रॉइडरी

इस लहंगे के ऊपर उसी टोन से मैच करती एम्बॉइडरी वाले लहंगे भी ट्रेंड में रहेंगे। इसमें ज्वेलरी का कलर बॉटल ग्रीन, रेड या पेस्टल टोन में रखा जाता है।

अब पेस्टल शेड्स भी बन रहे चॉइस

लीडिंग इंडियन डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, अनामिका खन्ना और भी कई डिजाइनर्स हैं जो यूनिक दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल्स दिखाते रहते हैं। इस वजह से लहंगों के साथ हम भी दो दुपट्टे देते हैं। दुपट्टों को कस्टमाइज्ड भी कराते हैं। लहंगे से मिलता हुआ पर्स, फुटवियर भी हम ब्राइड्स को डिजाइन करा कर देते हैं। भोपाल में इस बार पेस्टल शेड्स के अलावा मैरून के डिफरेंट शेड्स, लेवेंडर, पर्पल और वाइन कलर लहंगे काफी पसंद किए जा रहे हैं।