इंदौर से ज्यादा भोपाल में हुए एक्टिव केस, पॉजिटिव मामले भी तेजी से बढ़ रहे

इंदौर से ज्यादा भोपाल में हुए एक्टिव केस, पॉजिटिव मामले भी तेजी से बढ़ रहे

भोपाल। भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 166 नए मामले आए। इसबीच प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या जिस कदर बढ़ रही है, उसमें टॉप पर चल रहे इंदौर को पछाड़ने में भोपाल पीछे नहीं हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस के मामले में भोपाल ने इंदौर को पीछे छोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में एक्टिव केस 1981 हैं, जबकि भोपाल में यह संख्या बढ़कर 2174 हैं। हालांकि पॉजिटिव मरीजों के मामले में इंदौर पहले की तरह टॉप पर है, लेकिन राजधानी भोपाल में जिस तरह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आ रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि पॉजिटिव केस के मामलों में इंदौर को पछाड़ने की तैयारी में भोपाल है। पन्ना, डिंडौरी और मंडला में सबसे कम 7-7 एक्टिव केस इधर, प्रदेश के पन्ना, डिंडौरी और मंडला ऐसे जिले हैं, जहां सबसे कम 7-7 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जबकि ग्वालियर में 566, जबलपुर में 387 और बड़वानी में 302 ऐक्टिव मरीज आइसोलेटेड हैं। इनके अलावा 13 जिलों में 100 से लेकर 190 एक्टिव केस हैं, जबकि शेष जिलों में 12 से लेकर 95 एक्टिव केस हैं। इधर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 838 केस दर्ज होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 31,806 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

राजस्थान: 1 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल

राजस्थान : राजस्थान में 1 सितंबर से धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला कलेक्टरों को हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए इसकी तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।

जम्मू-कश् मीर : घाटी आने वाले लोगों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत हवाई, रेल और सड़क मार्ग से जम्मू कश्मीर आ रहे सभी यात्रियों का कोरोना के लिए 100 फीसदी एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा।

झारखंड : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले तमिलनाडु और महाराष्ट्र सरकार भी 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगा चुकी हैं।

यूपी : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 42 कोरोना पॉजिÞटिव मरीज लापता हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. वर्मा ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर कहा कि लापता मरीजों का ढूंढा जा रहा है।