खाद कालाबाजारी से जुड़े केस में गहलोत के भाई पर ईडी के छापे

खाद कालाबाजारी से जुड़े केस में गहलोत के भाई पर ईडी के छापे

जयपुर। राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2009 के एक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन पर छापेमारी की। यह मामला खाद की कालाबाजारी से जुड़ा है। बताया जाता है कि यह मामला सरकार से सस्ती दर पर खरीदी गई खाद को किसानों में न बांटने और ऊंची कीमत पर इसके निर्यात से जुड़ा है। कमिश्नर आॅफ कस्टम की जांच के बाद गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की फर्म को दोषी मानते हुए 5.45 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माने के खिलाफ आरोपियों ने अहमदाबाद स्थित ट्रिब्यूनल में चुनौती देकर स्टे ले रखा है।

गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर कहा है कि चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। इसमें भाजपा के नेता शामिल हैं। इस साजिश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का हाथ है। हमारी पार्टी के अति महत्वाकांक्षी नेता भी इसमें शामिल हैं।