क्ले आर्ट वर्कशॉप में बच्चों ने बनाई चाय की केतली

क्ले आर्ट वर्कशॉप में बच्चों ने बनाई चाय की केतली

भोपाल हाट में आयोजित नाबार्ड उमंग 5.0 मेले में क्ले आर्ट वर्कशॉप का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर शारदा आर्ट्स एकेडमी के बच्चों सहित विभिन्न स्कूलों के लगभग दो सौ बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने मिट्टी से कई प्रकार की आकृतियां बनाई जिसमें कुआं, शिवलिंग, घोड़ा, हाथी, गणेशजी, महल, मंदिर, मस्जिद, चाय की केतली, चकला, बेलन, पेड़, कई तरह के फूल, कंकाल और कई तरह की कलात्मक आकृतियां बनार्इं। इस वर्कशॉप की मास्टर ट्रेनर, स्कल्पटर अंशुल शर्मा और उनकी सहयोगी कलाकार शोभा भलावी, सायमा खान, दीक्षा झडाने और रेहान ने उपस्थित बच्चों को क्ले मॉडलिंग की बेसिक तकनीक सिखाई। इन तकनीकों की बारीकियों को सीखकर बच्चे अपनी कलाकृतियां बनाकर घर ले गए।