1726 स्टूडेंट्स को वितरित की गईं डिग्रियां, यूजी के 33 स्टूडेंट्स को मिले गोल्ड मेडल

1726 स्टूडेंट्स को वितरित की गईं डिग्रियां, यूजी के 33 स्टूडेंट्स को मिले गोल्ड मेडल

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) का 19 वां और 20 वां दीक्षा समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें वर्ष 2022 और 2023 बैच के पासआउट 3177 विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने हेतु पात्र थे। इनमें से 1726 छात्रों ने दीक्षांत समारोह में शामिल होकर बी.टेक, बी.आर्क, बी.प्लान, एम.टेक, एमएससी, एमबीए, एमसीए और पीएचडी की उपाधियां दी गईं। समारोह में दोनों बैच को मिलाकर यूजी में 33 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल और 22 स्टूडेंट्स को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्थान के दो पूर्व छात्रों, वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी विवेक देवांगन और अमेरिका में उद्यमी वेंकटेश शुक्ल को संस्थान द्वारा (डिस्टिंग्विश्ड एल्मनस अवॉर्ड) से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक अध्यक्ष प्रो. करुणेश कुमार शुक्ल ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रो. एमएम मलिक ने किया। आभार प्रदर्शन परीक्षा प्रभारी प्रो. विनय मोहन दास ने किया।

ब्रांच टॉपर होने पर मिला गोल्ड मेडल

मुझे दो गोल्ड मेडल मिले हैं, एक मेडल मुझे सिविल इंजीनियरिंग का ब्रांच टॉपर के लिए और दूसरा मेडल मुझे ओवर ऑल टॉपर होने के कारण मिला है। मैंने लगातार चार साल बेहतर परफॉर्म किया। हमारे आठ सेमेस्टर थे, सभी सेमेस्टर में टॉपर रैंकर पर रहा। एंड ऑफ द डे मुझे दो गोल्ड मेडल मिले हैं। अभी मैं दिल्ली से एमबीए कर रहा हूं। -कार्तिकेय मित्तल, छात्र, बी.टेक

राष्ट्रपति स्वर्ण पदक पाकर मिली खुशी

भारत के राष्ट्रपति स्वर्ण पदक पाकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे दीक्षांत समारोह में कुल चार स्वर्ण पदक मिले हैं। मैंने 2019 में कॉलेज ज्वाइन किया था। इस दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। मैं 2019-23 बैच से हूं। फोर्थ ईयर में मैंने इलेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से पढ़ाई की, एमएलएआई के बारे में पढ़ा। यहां का कैंपस बहुत अच्छा लगता है। बहुत हरियाली है, काफी दोस्त बनाए। कॉलेज में मस्ती के साथ-साथ रोज 2-3 घंटे पढ़ाई की। अब मैं एमबीए कर रही हूं। मैं जबलपुर की रहने वाली हूं। -अदिति गुप्ता, छात्रा, बी.टेक

इलेक्ट्रॉनिक्स स्ट्रीम में रहा टॉपर

मैं 2018-22 बैच से हूं। मुझे इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग स्ट्रीम में टॉपर होने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। मैं बेंगलुरु में मैथवर्क्स के लिए काम कर रहा हूं। कोविड-19 महामारी के दौरान कॉलेज की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई थी। बहुत परेशानियों के साथ पढ़ाई की। लगभग दो वर्षों तक बिना क्लास और प्रैक्टिकल क्लस के पढ़ाई करना एक बड़ी चुनौती था। ऑनलाइन क्लास के बाद मैं प्रतिदिन लगभग एक घंटा पढ़ाई करता था। मैंने इस दिन के लिए दिन-रात मेहनत की है। आज बहुत खुशी हो रही है। -आदित्य पहाड़िया, बी. टेक, छात्र