छोटा भीम, पोकेमॉन और 3-डी बुक्स देखकर बच्चे हुए रोमांचित

छोटा भीम, पोकेमॉन और 3-डी बुक्स देखकर बच्चे हुए रोमांचित

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी (एसवीएल) में गुरुवार को चिल्ड्रन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक स्कूल के कक्षा दूसरी से लेकर पांचवीं तक के छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया। ओरिएंटेशन के दौरान बच्चे चिल्ड्रन लाइब्रेरी की लगभग 5500 से अधिक किताबों से रूबरू हुए। इस कलेक्शन में दुनिया भर के बाल साहित्यकारों की लेटेस्ट पुस्तकें डिस्प्ले की गई हैं। बच्चे छोटा भीम, गोपी डायरीज और 3-डी बुक को देखकर रोमांचित नजर आए। इस मौके पर पर उप-प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया कि विजिट के दौरान बच्चों को लाइब्रेरी के अलग- अलग सेक्शन जैसे हैरी पॉटर,स्टेटटू- स्टेट सीरीज बुक्स, जूनियर फिक्शन, जूनियर नॉन फिक्शन, इनसाइक्लोपीडिया आॅफ वर्ल्ड के बारे में बताया गया। इस मौके पर बच्चों और टीचर्स को बताया गया कि समयस मय पर लाइब्रेरी में पुस्तक चर्चाओं का भी आयोजन किया जाता है जिसमें वे अपने परिवारजनों के साथ भाग ले सकते हैं। इन सेशन में पाठकों का प्रवेश नि:शुल्क रहता है। इसके अलावा बच्चों के लिए लिटरेरी एक्टिविटीज भी कराईं जाती हैं।

बच्चों के लिए ओपन हाउस क्विज 24 दिसंबर को

बच्चों ने रस्किन बांड, सुधा मूर्ति, जेके रोलिंग, जेरेनिमो इस्तिल्टन जैसे लेखकों की किताबों को विशेष रूप से पढ़ा छोटा भीम, लक्ष्मीबाई, गुरु नानक देव, पोकेमॉन आदि की किताबों को बच्चों ने हाथों-हाथ लिया। सबसे ज्यादा रुचि बच्चों ने डीवीडी और चिल्ड्रन सेक्शन में दिखाई। लाइब्रेरी में बच्चों को अलग-अलग जोनर की 24,500 से अधिक किताबों के बारे में बताते हुए डिजिटल युग में किताबों और लाइब्रेरी के महत्व को समझाया। 24 दिसंबर को लाइब्रेरी और सिविल सर्विस क्लब के सहयोग से बच्चों के लिए ओपन क्विज का आयोजन किया जा रहा है।