बच्चों के स्मार्टफोन उपयोग का समय निर्धारित करेगा चीन

साइबरस्पेस प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्देश, ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को लग सकता है झटका

बच्चों के स्मार्टफोन उपयोग का समय निर्धारित करेगा चीन

बीजिंग। चीन की इंटरनेट निगरानी संस्था ने बच्चों के ज्यादा समय तक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर अंकुश लगाने के लिए नियम तैयार किए हैं। चीन के साइबरस्पेस प्रशासन (सीएसी) ने इस संबंध में अपनी साइट पर मसौदा दिशा िनर्देश भी प्रकाशित कर दिए हैं। संस्था के इस कदम से सोशल मीडिया मंच और आॅनलाइन गेम चलाने वाली टेनसेंट और बाइटडांस जैसी कंपनियों को झटका लगा है। रात में इंटरनेट इस्तेमाल की अनुमति नहीं : मसौदे के अनुसार, नाबालिगों को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि नाबालिगों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उपयुक्त समझे जाने वाले ऐप और मंच को छूट रहेगी। वैसे दिशा िनर्देशों पर दो सितंबर तक लोग सुझाव दे सकते हैं।

उम्र और घंटे तय होंगे

  •  16 से 18 साल - दो घंटे ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। 
  • 8 से 15 साल - एक घंटे ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।
  • 8 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को केवल 40 मिनट की अनुमति दी जाएगी।

मोबाइल के दुष्प्रभाव

  • नींद प्रभावित करता है। 
  • सुबह उठने के बाद थकान और सुस्ती महसूस होती है। 
  • आंखें जल्द बूढ़ी हो जाती हैं।
  • आंखों की पुतलियां सिकुड़ जाती हैं, नजरें कमजोर हो सकती हैं।
  • बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है।

यह पहल कारगर होगी। मोबाइल एडिक्शन भी नशे की लत की तरह ही होता है। बच्चों के फोकस, अटेंशन और मेमोरी को बुरी तरह प्रभावित करता है। व्यवहार में चिड़चिड़ापन लाता है और कहीं ना कहीं बच्चों का इंटरेक्शन कम होता है। हमें भी इस तरह की पॉलिसी लाना चाहिए। - डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी, वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ