छोटी-छोटी गलती में पति करता है मारपीट, ससुराल जाने से 9 आवेदिकाओं ने किया इंकार

छोटी-छोटी गलती में पति करता है मारपीट, ससुराल जाने से 9 आवेदिकाओं ने किया इंकार

जबलपुर । छोटी-छोटी गलती में पति द्वारा मारपीट और उसके बाद पेटभर खाना नहीं देने संबंधी 12 अलग-अलग मामलों महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान 9 महिलाओं ने अपने ससुराल जाने से इंकार किया और न्यायालय में माध्यम से रिश्ता खत्म करने की बात किया। काउंसलर जसपाल ओबरॉय ने काउंसलिंग के दौरान तीन मामलों में समझौता कराया।

दहेज के लिए करता था मारपीट

साहब मेरी शादी 2018 में हुई थी। उस दौरान लड़के पक्ष ने किसी तरह की दहेज की मांग नहीं किया, लेकिन इसके बाद भी परिवारवालों ने गृहस्ती संबंधित सभी सामान दिया। परंतु ससुराल वालों को शायद कुछ और दहेज के सामान की लालच थी, इसलिए शादी के बाद से पति द्वारा मेरे साथ मारपीट करने लगे। कभी कहते मायके से नए जेवर बनवाकर लाओ तो भी रूपयों की मांग करते। मैंने दो साल ससुराल वालों की हर बात सही, लेकिन जब पति ने मुझे घर से निकाल दिया तो मेरे सामने शिकायत करने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखा। यह कहना था गोराबाजार निवासी भाग्यश्री का, जिसने पति नितेश स्वामी के खिलाफ महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शिकायती आवेदन दिया था। करीब तीन घंटे तक काउंसलर द्वारा समझाने पर दोनों ने राजी खुशी से साथ रहने का फैसला किया।

नशे की लत ने बिगाड़ा पति-पत्नी का रिश्ता

रांझी निवासी एक अन्य मामले में आवेदिका संगीता यादव ने बताया कि उसकी शादी को छह साल हो चुका है और हर बार पति उसे काउंसलिंग के दौरान मनाकर ससुराल ले जाता है। कुछ दिन तो पति का व्यवहार सही रहता है, लेकिन उसके बाद पति की हरकत वापस दारू पीने और मारपीट करने की हो जाती है। यह कहना था रांझी निवासी संगीता यादव का। आवेदिका ने बताया कि पति अच्छी खासी नौकरी करता है लेकिन उसकी शराब की लत ने उसका परिवार बर्बाद कर दिया है। जिसकी वजह से वह न्यायालय द्वारा पति से अलग होना चाहती है।