कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से की बात

कलेक्टर  ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से की बात

जबलपुर । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रविवार की सुबह दमोहनाका स्थित डिस्ट्रिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के टेली मेडिसिन सेंटर से वीडियो कॉलिंग के जरिए होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से बात की। कलेक्टर ने इन मरीजों से उनके स्वास्थ की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और डेटा कलेक्शन टीम में तैनात अमले की भी बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। श्री शर्मा ने टेली मेडिसिन सेंटर में पदस्थ चिकित्सकों को होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक कोरोना मरीज से निरन्तर सम्पर्क में रहने, उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने और प्रतिदिन वीडियो कॉल कर उनके हालचाल जानने के निर्देश भी दिए।

डीन ने कोरोना मरीजों से मोबाइल पर लिया अपडेट

कोरोना का दंश झेल रहे कोविड-19 के मरीज व उनके परिजनों का दर्द कम करने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कुमार कसार ने एक नई पहल की है। इस पहल के तहत डीन खुद मरीजों से उनकी देखभाल के बारे में पड़ताल कर रहे हैं, ताकि उन्हें बेहतर उपचार मिल सके। पहल की शुरुआत रविवार की सुबह दो मरीजों से सीधे फोन पर सम्पर्क के साथ हुई। गौरतलब है कि कुछ दिनों से मरीज व उनके अटेंडरों द्वारा यह शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों व प्रशासनिक अफसरों के पास शिकायत की जा रही थी कि, उन्हें कोविड-वार्ड में उपचार संबंधी व्यवस्थाएं नहीं दी जा रही हैं। शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए डीन डॉ. कसार ने नई व्यवस्था से मरीज से सीधे संपर्क व व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए फोन पर चर्चा करना शुरु कर दी है।