30 सेंटरों में हुई नीट परीक्षा

30 सेंटरों में हुई नीट परीक्षा

जबलपुर । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा मेडिकल एंट्रेंस की परीक्षा शुरु हो गई है। जिले भर में आयोजित कुल 30 सेंटर बनाएं गए हंै। जिसमें करीब 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। जिसके कारण ज्ञानगंगा कॉलेज, लिटिल वर्ल्ड स्कूल, स्मॉल वंडर स्कूल, सेंट अलॉयसियस कॉलेज, मातागुजरी कॉलेज में परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही। परीक्षार्थियों का लाइन में लगकर एक-एक से स्क्रीनिंग की गई। कड़े सुरक्षा इंतजाम और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए हो रहे प्रवेश के चलते परीक्षार्थियों को परेशानी भी हुई। एग्जाम सेंटर में एक कमरे में 12 से 15 परीक्षार्थी ही बैठे। बार कोड से एडमिट कार्ड चैक किए और मास्क सेनिटाइजर लेकर परीक्षार्थी सेंटर पहुंचे। वहीं प्रशासन ने वाहन भी परीक्षा सेंटर तक लाने ले जाने के लिए व्यवस्था की थी,लेकिन कई परीक्षार्थी वाहन न आने के कारण खुद के वाहनों से पहुंचे।

12 बजे हुई रिपोर्टिंग

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से कराने के लिए एनटीए ने परीक्षा केन्द्रों की संख्सा बढ़ाई है। एक कमरे में 12 से 15 दात्र ही परीक्षा दे सकें। मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। सीसीटीवी कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। कोई कर्मचारी किसी भी प्रतिभागी के डॉक्यूमेंटस को टच नहीं करेगा। दोपहर 2 बजे से शुरु हुई परीक्षा के लिए 12 बजे से रिपोर्टिंग की गई।

अभिभावक भी पहुंचे

नीट एग्जाम में होने वाले अनेक परीक्षार्थी ऐसे रहे जिनके साथ अभिभावक भी पहुंचे। प्रवेश की औपचारिकता पूरी करने के बाद परीक्षार्थी सेंटर के अंदर चले गए लेकिन उनके अभिभावकों का सेंटर के बाहर जमावड़ा लगा रहा। ज्यादातर सेन्टर के बाहर अभिभावकों के दो पहिये चार पहिये वाहन रोड पर खडेÞ नजर आए।