कॉमनवेल्थ गेम्स; बॉक्सिंग में शानदार पंच से 3 गोल्ड भारत आए, ट्रिपल जंप ईवेंट में पहली बार गोल्ड - सिल्वर एक साथ

कॉमनवेल्थ गेम्स; बॉक्सिंग में शानदार पंच से 3 गोल्ड भारत आए, ट्रिपल जंप ईवेंट में पहली बार गोल्ड - सिल्वर एक साथ

बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन भारत के लिए शानदार रहा। रविवार को हमारे मुक्केबाजों के दमदार पंच ने बॉक्सिंग में 3 गोल्ड दिलाए। 48 किलोग्राम कैटेगरी में नीतू घंघास और 51 किलोग्राम कैटेगरी में अमित पंघाल ने गोल्ड जीता। देर शाम निखत जरीन ने भी आयरलैंड की बॉक्सर को 5-0 से चित कर दिया। ट्रिपल जंप में भारत के एल्धोस पॉल ने 17.03 मीटर जंप के साथ गोल्ड जीता, जबकि अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की जंप के साथ सिल्वर। ये कॉमनवेल्थ इतिहास में पहला मौका है जब भारत के दो खिलाड़ियों ने मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर दोनों जीते हैं।

टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल में सोना टी-20 में महिला टीम सिल्वर लाई

देर रात टेबल टेनिस में भारत ने गोल्ड मेडल जीता। मिक्स्ड डबल्स में भारत के अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9- 11, 11-5, 11-6 से हरा दिया और 4-1 से मैच अपने नाम किया।

9 रन से चूकी महिला क्रिकेट टीम : कॉमनवेल्थ गेम्स में टी-20 महिला क्रिकेट के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीता। ऑस्ट्रेलिया से हुए मैच में यह टीम 162 रन का टारगेट हासिल करने में 9 रन से चूक गई। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार टी-20 क्रिकेट को शामिल किया था।