ग्वालियर में तैयार होंगे डीएल व आरसी, स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे

ग्वालियर में तैयार होंगे डीएल व आरसी, स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे

ग्वालियर। ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड अब सेंट्रलाइज्ड तौर पर ग्वालियर में तैयार होंगे और यहीं से आवेदकों को स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे। स्पीड पोस्ट का पैसा आवेदकों से ही लिया जाएगा। आवेदकों को समय पर डीएल और आरसी नहीं पहुंचने के कारण ही परिवहन विभाग दोनों सेवाओं को सेंट्रलाइज्ड करने जा रहा है। विभाग हर साल 25 से 30 लाख डीएल और आरसी जारी करता है। जानकारी के अनुसार सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के लिए नई कंपनी को हायर किया जाएगा। इसके लिए कई कंपनियों ने आवेदन किए हैं। संभवत: जनवरी 2024 से नई व्यवस्था लागू हो सकती है।

अभी हर जिले में तैयार होते हैं

प्रदेश के जिले के परिवहन कार्यालय में ड्राइंिवंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड तैयार करने के लिए सिस्टम बना हुआ है। स्मार्ट चिप कंपनी दोनों तरह के कार्ड तैयार करती है। आवेदक खुद आरटीओ आकर डीएल ले जाते हैं, जबकि आरसी डीलर के पास पहुंच जाते हैं। आवेदक यहीं कार्ड कलेक्ट कर लेते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड ग्वालियर में सेंट्रलाइज्ड तौर पर तैयार किए जाएंगे और यहीं से आवेदकों को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे जाएंगे। संजय कुमार झा, परिवहन आयुक्त म.प्र.