पीएम आज केटीएस संग वंदे भारत की देंगे सौगात

पीएम आज केटीएस संग वंदे भारत की देंगे सौगात

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दो दिवसीय काशी प्रवास में तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इनमें काशी तमिल संगम (केटीएस) एक्सप्रेस और वाराणसी से नई दिल्ली के लिए एक और वंदेभारत प्रमुख है। उत्तर और दक्षिण भारत के रिश्तों में प्रगाढ़ता और आवागमन सुगम बनाने के लिए कन्याकुमारी (तमिलनाडु) से चलने वाली केटीएस ट्रेन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और यूपी के विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए 50 घंटे में वाराणसी पहुंचेगी। प्रधानमंत्री 17 दिसंबर को नमो घाट पर काशी-तमिल संगम के मौके पर 22 कोचों वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद कन्याकुमारी से यह ट्रेन रवाना होगी। दूसरे दिन 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री बरकी में वंदेभारत और मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय और न्यू भाउपुर की भी दो मालगाड़ियों का μलैग आॅफ होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नमो घाट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 16 दिसंबर से नमो घाट की ओर नावों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी। इसमें नमो घाट के सीएनजी स्टेशन से सीएनजी देने पर भी रोक लगा दी जाएगी।

राष्ट्रपति, पीएम ने 1971 युद्ध के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में देशवासियों ने वर्ष 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी युद्ध से दक्षिण एशिया का राजनीतिक मानचित्र बदल गया और लाखों बांग्लादेशी लोगों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई हिंसा का अंत हुआ था। आज ही के दिन यानी 16 दिसंबर, 1971 को 90,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण के बाद युद्ध में शानदार जीत के परिणामस्वरूप एक स्वतंत्र देश के रूप में बांग्लादेश का जन्म हुआ था। भारत 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान और अटूट भावना देश के इतिहास में हमेशा अंकित रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज, विजय दिवस पर हम सभी बहादुर नायकों को हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने 1971 में कर्तव्यनिष्ठा से भारत की सेवा की, जिससे निर्णायक जीत मिली। 

विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने में छोटे शहर अहम भूमिका निभाएंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सैकड़ों छोटे शहरों की अहम भूमिका है और उनकी सरकार जीवनयापन को आसान बनाने के लिए ऐसे शहरी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं को उन्नत कर रही है। देश में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार उन शहरी परिवारों के लिए पैसा बचाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा और सभी के लिए आवास जैसी पहलों से लाभ हुआ है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार का एक बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य केंद्रीय पहलों के दायरे के तहत सभी लाभार्थियों को लाना है। मोदी ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, हमारा एजेंडा पैसे बचाने में लोगों की सहायता करना है। यह यात्रा राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में शुरू की गई, जहां विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के कारण इसे पिछले महीने शुरू नहीं किया जा सका था।