डीआरडीओ ने सिर्फ 45 दिन में खड़ी की 7 मंजिला इमारत

डीआरडीओ ने सिर्फ 45 दिन में खड़ी की 7 मंजिला इमारत

बेंगलुरु। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 45 दिन में 7 मंजिला इमारत बनाकर खड़ी कर दी है। बिल्डिंग का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को किया। इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और डीआरडीओ चीफ जी सतीश रेड्डी भी मौजूद रहे। इस बिल्डिंग का इस्तेमाल पांचवीं पीढ़ी के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राμट (एएमसीए) के रिसर्च एंड डेवेलपमेंट फैसिलिटी के तौर पर किया जाएगा। इस बिल्डिंग में एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट एयरक्राμट μलाइट कंट्रोल सिस्टम के लिए एवियोनिक्स का विकास करेगा। डीआरडीओ ने एडीई, बेंगलुरु में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के जरिए एक बहु-मंजिली बिल्डिंग का निर्माण रिकॉर्ड 45 दिन में पूरा किया। बिल्डिंग में एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राμट (एएमसीए) प्रोजेक्ट के तहत फाइटर जेट्स और एयरक्राμट μलाइट कंट्रोल सिस्टम (एफसीएस) के लिए एवियोनिक्स डेवलमेंट की सुविधा होगी।

देश में पहली बार इतनी जल्दी हुआ इमारत का निर्माण

परियोजना की प्रारंभिक विकास लागत लगभग 15,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस परियोजना की आधारशिला 22 नवंबर, 2021 को रखी गई थी और वास्तविक निर्माण कार्य 1 फरवरी से शुरू हुआ। सात मंजिला इमारत का निर्माण कार्य 45 दिन में पूरा करने का यह एक अनूठा रिकॉर्ड है। ऐसा देश में पहली बार हुआ है। बता दें, डीआरडीओ भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का आरएंडडी विंग है, जो अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों और महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए भारत को सशक्त बनाने की दिशा में काम करता है।