दिल्ली पुलिस ने दंगों के मामले में राहुल रॉय को भेजा नोटिस

दिल्ली पुलिस ने दंगों के मामले में राहुल रॉय को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में शामिल व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शॉर्ट फिल्म निमार्ता राहुल रॉय और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निमार्ता सबा दीवान को दिल्ली दंगों के संबंध में पूछताछ के लिए समन भेजा है। 
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा था कि वह फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में शामिल उन सभी व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही है जो हिंसा फैलाने की साजिश के पीछे थे और समुदायों के बीच सांप्रदायिक उन्माद भरने का प्रयास कर रहे थे।
बता दें कि, राजधानी दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। इसमें माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं कार्यकर्ता अपूवार्नंद और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार राहुल रॉय के नाम शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जाफराबाद दंगों से संबंधित मामले की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में शिक्षाविदों और राजनेताओं का नाम आना चिंतित करने वाला है। एंटी-सीएए विरोध प्रदर्शनों को आयोजित करने के मामले में एक आरोपी के डिस्कलोजर में ये नाम सामने आए हैं।