एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी के कर्मचारी 39 लाख रुपए लेकर फरार

एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी के कर्मचारी 39 लाख रुपए लेकर फरार

मामला सीधी जिले का, एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ने सीएमएस को सौंपी है जिम्मेदारी
सीधी।  सीधी जिले में एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा और यूनियन बैंक के एटीएम में नोट डालने की जिम्मेदारी सीएमएस कंपनी को सौंपी गई है। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एटीएम में डाले जाने वाले 39 लाख रुपए लेकर रफूचक्कर होने की खबर है। 4 सितंबर को यह जानकारी मिलते ही उन बैंक प्रबंधकों में हड़कंप मच गया, जिनके एटीएम में यह रकम डाली जाने वाली थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंकर्स द्वारा जिस कंपनी को कैश दिया जाता है, उसके कुछ कर्मचारी पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। इसके चलते बैंकों को राशि गबन होने का शक हुआ। तब उन्होंने इस बात की जांच की। इस खबर के फैलते ही सारे बैंकर्स ने एटीएम में जाकर राशि की गणना की। पूरी राशि का हिसाब होने के बाद लगभग 39 लाख कैश के गबन किए जाने की बात स्पष्ट हुई। इसके बाद बैंकर्स 7 सितंबर की शाम कोतवाली थाने पहुंचे और सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा और यूबीआई बैंक के अधिकारियों द्वारा सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों खिलाफ 39 लाख रुपए के गबन से संबंधित शिकायत की गई है। पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपियों को लेकर सर्विलांस में लिया हुआ है, जांच अभी चल रही है। जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि, कितनी राशि का गबन सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किया गया है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
राजेश पांडे, कोतवाली प्रभारी, सीधी।