माफिया अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, शूटर गुलाम भी ढेर

माफिया अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, शूटर गुलाम भी ढेर

लखनऊ/झांसी। यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में पारीछा डैम के पास माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच- पांच लाख रुपए के इनामी बदमाश थे। यह जानकारी प्रशांत कुमार एडीजी (लॉ एंड आर्डर) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि इनके पास से ब्रिटिश बुलडाग रिवॉल्वर तथा वाल्थर पिस्तौल बरामद हुई है। प्रशांत कुमार ने बताया कि इनपुट थे कि अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से झांसी के रास्ते प्रयागराज लाने वाले वाहन पर हमला कर उसे छुड़ाने की प्लानिंग इनके द्वारा की जा रही थी।

उमेश पाल की पत्नी बोलीं- देर है अंधेर नहीं

एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि योगी राज में देर है अंधेर नहीं है। सरकार जो कर रही है, अच्छा कर रही है।

5 बेटों में तीसरे नंबर का था असद 

मारा गया असद अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा था। सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। दूसरे नंबर का अली प्रयागराज की नैनी जेल में है। चौथे और पांचवें नंबर के नाबालिग बेटे प्रयागराज के बाल सुधार गृह राजरूपपुर में हैं।

सीएम योगी ने की तारीफ, अखिलेश बोले- एनकाउंटर झूठा

सीएम योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर एनकाउंटर पर सवाल उठाए। अखिलेश ने ट्वीट में लिखा है कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। उन्होंने लिखा है कि भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।

49 राउंड हुई फायरिंग

एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि असद और गुलाम ने पुलिस टीम को देखते ही बाइक से भागने की कोशिश की। पीछा करने पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उनकी बाइक गिर गई। जिस पर दोनों ने भागते हुए पुलिस को निशाना बनाया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। 30 मिनट चली इस मुठभेड़ में 49 राउंड फायरिंग हुई।

फूट-फूटकर रोया अतीक, 4 दिन की पुलिस रिमांड

प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेशी के दौरान जब अतीक को असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो वह फूट-फूटकर रोने लगा। कुछ देर बाद जमीन पर बैठ गया और पीने के लिए पानी मांगा। अतीक और उसके भाई अशरफ को सीजेएम कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दोनों से17 अप्रैल तक पूछताछ होगी।