नैंसी के जाते ही 27 चीनी जेट्स ने ताइवान को घेरा

नैंसी के जाते ही 27 चीनी जेट्स ने ताइवान को घेरा

बीजिंग। अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के रवाना होने के थोड़ी ही देर बाद ही 27 चीनी लड़ाकू विमान ताइवान के हवाई क्षेत्र में पहुंच गए। वहीं, ताइवान ने भी खतरे को देखते हुए तुरंत एयर मिसाइल डिफेंस को एक्टिवेट कर दिया है। चीन से तनाव के बीच नैंसी पेलोसी बुधवार को ताइवान के राष्ट्रपति और अधिकारियों से मुलाकात के बाद दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो गई थीं। इधर चीन ने नैंसी पेलोसी की यात्रा को उकसाने वाली तथा देश की संप्रभुता में हस्तक्षेप करार दिया।

छह जगह बम बरसाए

वहीं, चीन ने ताइवान को छह तरफ से घेरते हुए 6 जगहों पर बम बरसाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि चीन का कहना है कि यह उसका सैन्य अभ्यास है। चीन की कोशिश है कि अपने सैन्य अभ्यास के जरिए अमेरिका आईना दिखाया जा सके। इस बीच चीन की आर्मी ने ताइवान की सीमाओं के किनारे घेराबंदी करते हुए 4 से 7 अगस्त को सैन्य अभ्यास शुरू करने का ऐलान किया है।

ताइवान पर लगाए बैन

इधर, चीन ने ताइवान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इनमें ताइवान से मछली समेत कुछ खाद्य उत्पादों के आयात और रेत के निर्यात पर रोक शामिल है। चीन में अमेरिकी राजदूत को बुलाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है और वाशिंगटन को अपनी इस गलती के लिए भारी कीमत चुकाने की धमकी भी दी है। उधर, ट्रंप ने पेलोसी को मुसीबत खड़ी करने वाली महिला करार दिया है।