हजीरा सब्जी मंडी में गंदगी रोकने सुलभ कॉम्प्लेक्स संचालक को नोटिस

हजीरा सब्जी मंडी में गंदगी रोकने सुलभ कॉम्प्लेक्स संचालक को नोटिस

ग्वालियर। इंटक मैदान में शिफ्ट हुई हजीरा सब्डी मंडी में बीते कई दिनों से सीवर का गंदे पानी भरने की समस्या के कारण सुलभ कॉम्प्लेक्स संचालक को गंदे पानी के लिए टैंक बनाने व सीवर चेंबर में गंदगी न डालने के संबंध में नोटिस दिया है। वहीं मौके पर संड़ाध मारती जमा गंदगी को साफ करवाया गया है, जिसके बाद सब्जी व्यवसायियों तथा ग्राहकों को राहत है।

पीपुल्स समाचार पत्र में 9 अगस्त को हजीरा सब्जी मंडी में कई दिनों से भरा सीवर, कारोबारी-ग्राहक गंदगी सहने को मजबूर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया था कि वर्ष 2022 में इंटक मैदान में नगर निगम द्वारा लगभग सवा नौ बीघा क्षेत्र में चार बड़े टीन शैड लगाकर लगभग 180 चबूतरे व तीन सैकड़ा से ज्यादा ठेलों को खड़े करने की प्लानिंग के साथ सब्जी मंडी का निर्माण किया गया था।

साथ ही मंडी बनने के बाद सीवर की समस्या निकासी के लिए बाद में प्रयास कर लाइन डाली गई। लेकिन वर्तमान में सीवर का पानी मंडी में भरने से पूरा परिसर तालाब जैसा नजर आ रहा है, जिससे सब्जी व्यापारियोंकिसा नों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही शिकायतों के बाद भी समस्या का निदान न होना लोगों के समझ से परे बना हुआ है।

कॉम्प्लेक्स संचालक को गड्ढा बनाने की दी हिदायत

इंटक मैदान के रहवासी पहले से सीवर की समस्या से परेशान थे और उसी के चलते वहां सुलभ कॉम्प्लेक्स निर्माण के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम के लिए गड्ढा बनाकर गंदगी स्टोरेज करवाई जा रही थी, लेकिन वर्तमान में सुलभ कॉम्प्लेक्स संचालक ने ड्रेनेज को सीवर लाइन से मिलाने के चलते पूरी सब्जी मंडी में सीवर का गंदा पानी भर गया। उसके चलते उसे खुद के गड्ढे में गंदगी डालने का नोटिस दे दिया गया है।

सुलभ कॉम्प्लेक्स संचालक को सीवर में अपना ड्रेनेज मिलाने पर निगम अधिकारियों ने नोटिस दिया है, साथ ही मौके पर गंदगी की सफाई करवाई जा चुकी है। अब मौके पर पुन: गंदगी न होने की स्थिति मैं खुद जाकर देखता हूं। -मीरा मान सिंह राजपूत, भाजपा पार्षद 12