सरपंच की हत्या के बाद साली के सुसाइड पर दो टीआई समेत 14 के खिलाफ FIR
ग्वालियर। बन्हेरी सरपंच की हत्या के 15 दिन बाद उसकी साली ने सल्फास खाकर जान दे दी। उासकी मौत पर कंपू थाना पुलिस ने अशोकनगर और मुरैना में पदस्थ दो टीआई सहित 14 लोगों केखिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवती की मौत के बाद सरपंच की पत्नी और परिजन आक्रोशित हो गए, और पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की। गुरुवार को मृतक सरपंच विक्रम रावत की साली 24 वर्षीय आरती ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत से पहले आरती ने अपने बयान में कुछ नामों का खुलासा करते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस ने इन्हीं बयानों के आधार पर मुरैना और अशोकनगर में पदस्थ टीआई सहित 14 लोगों के खिलाफ युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में शुक्रवार को पोस्टमार्टम से पहले पुलिस और परिजनों के बीच तनातनी भी हुई। जिसमें परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाया। बता दें कि 9 अक्टूबर को बन्हेरी के सरपंच विक्रम रावत की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुछ आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए हैं। लेकिन इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत समेत कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है
इनके खिलाफ हुई एफआईआर
कंपू थाना पुलिस ने मृतक सरपंच की पत्नी नीतू की शिकायत पर मुरैना के पोरसा थाना टीआई ओमप्रकाश रावत, अशोक नगर चुनाव सेल में पदस्थ टीआई नरेश रावत सहित विजेंद्र रावत, गोपाल रावत, सूर्यभान, अमित, पुष्पेंद्र, हरि उर्फ बनिया, कृष्णा, मुकेश, दिलीप, रणवीर, संजय समेत एक अन्य के खिलाफ 306 का मुकदमा दर्ज किया है।
सरपंच की मौत के बाद उसकी साली ने जहर खाकर जान दे दी, इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी ग्वालियर