डू इट योअर सेल्फ टिप्स को फॉलो करने पर बिगड़ रही चेहरे की रंगत

डू इट योअर सेल्फ टिप्स को फॉलो करने पर बिगड़ रही चेहरे की रंगत

आजकल स्वघोषित स्किन एंड हेयर एक्सपर्ट इंस्टाग्राम और यू- यट्यूब पर नजर आ रहे हैं जो कि पॉपुलेरिटी की चाह में ऐसेऐसे सुझाव और उपाय बताते हैं कि लोग उनके बहकावे में आकर तुरंत उनका इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। कैची टैगलाइन के साथ यह ऐसे-ऐसे दावे करते हैं कि अच्छे-अच्छे समझदार लोग अपना नुकसान कर लेते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा जोखिम स्किन व हेयर केयर को लेकर होता है। इनके परिणाम तुरंत इस्तेमाल करने पर तो बहुत बेहतरीन आते हैं लेकिन नुकसान लंबे समय का होता है। इन्हें कहते हैं, डू इट योअर सेल्फ यानी डीआईवाय (ऊक), डायी आइडियाज जिनकी इस समय इनकी इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक भरभार है। शहर के डर्मेटोलॉजिस्ट और ब्यूटीशियंस के पास ऐसे-ऐसे केस आते हैं जिसमें इन वीडियोज को देखकर महिलाएं अपनी स्किन को बुरी तरह डैमेज कर लेती हैं और डॉक्टर्स इसे खतरनाक ट्रेंड मानते हैं।

शुरुआत में मिलते हैं अच्छे रिजल्ट

फेस्टिवल वाले दिन एक लड़की का कॉल मेरे पास आया और उसने कहा कि उसके चेहरे का ऊपरी हिस्सा ब्लीच के बाद सिकुड़ गए हैं। मैंने उसे तुरंत बर्फ और कोल्ड क्रीम लेकर लगातार उस जगह पर हल्के हाथ से घूमाते रहने को कहा। ब्यूटीशियन मंजू गुप्ता बताती हैं, वो लड़की ब्लीच लगाकर काम में व्यस्त हो गई और नतीजा केमिकल से उसकी स्किन डैमेज हुई। इंस्टाग्राम इंμलूएंसर सैंडविच पर लगने वाली मेयोनीज से लेकर बेकिंग सोडा, टूथपेस्ट, कच्चे अंडे, विनेगर जैसी चीजें स्किन पर लगाने का सुझाव दे रहे हैं। कुछ दिनों तक तो इनका असर स्किन पर बड़ा अच्छा नजर आता है लेकिन फिर स्किन का रूखापन, नमी की कमी, काले धब्बे दिखते हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले टिप्स

1 हाइपरपिग्मेंटेशन के लिए क्लीन्जर रूप में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल सूजन और जलन, सनबर्न, इरीटेशन का कारण बनता है क्योंकि यह एसिडिक होता है।

2 विटामिन सी रॉ तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो सूजन, जलन और हाइपरपिग्मेंटेशन के जोखिम को बढ़ाता है। ऐसा झुर्रियों को रोकने के लिए किया जाता है।

3 तैलीय त्वचा के राहत पाने के लिए दालचीनी त्वचा के पीएच स्तर को और बदल सकती है जिसके रूखी त्वचा और पानी की कमी हो सकती है।

4 सैंडविच में लगाने वाली मेयोनीज को लोग अपने चेहरे पर लगाने लगे हैं। इससे छिद्र बंद हो जाते हैं,जिससे मुहांसे पैदा होंगे।

5 फेशियल स्क्रब के रूप में चीनी का इस्तेमाल करना खतरनाक होगा क्योंकि दाने भी चेहरे के लिए बहुत खुरदरे होते हैं जिससे रेशेस और त्वचा ढीली पड़ जाती है।

6 मुंहासों को हटाने लड़कियां उन पर टूथपेस्ट लगाकर सो जाती हैं। इसमें पेपरमिंट का अर्क, पेरोक्साइड, बेकिंग सोडा और अल्कोहल होने से यह हटने के बाद निशान छोड़ देते हैं।

डायी आइडिया से खुद को पहुंचा रहे नुकसान

अपने चेहरे पर उत्पादों को लागू करते समय पर्याप्त शोध करें और हानिकारक डायी स्किनकेयर अवयवों से बचें जो केवल थोड़ी देर के लिए चेहरे को खूबसूरत दिखा सकते हैं। यह समझें कि थोड़ी देर की संतुष्टि लगाकर इस्तेमाल से घातक परिणाम देगी। स्किन या बालों से संबंधित कोई भी समस्या है तो उसे डॉक्टर से मिलकर हल करें क्योंकि यह संभव नहीं कि इस तरह के टिप्स इस्तेमाल करके परेशानी को खत्म किया जा सके। ऐसे कई लोग आते हैं जो कि इस तरह के टिप्स इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को खराब कर लेते हैं। डॉ. अनुराग तिवारी, डर्मेटोलॉजिस्ट