सुशांत के परिवार को मिल रही धमकियां, पिता केके सिंह ने लिखा 9 पेज का लेटर, बयां किया अपना दर्द

सुशांत के परिवार को मिल रही धमकियां, पिता केके सिंह ने लिखा 9 पेज का लेटर, बयां किया अपना दर्द

नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा सुशांत के पिता के खिलाफ बयान देने के बाद केके सिंह ने 9 पन्नों का एक पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया कि उनके परिवार को धमकियां दी जा रही हैं और चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है। केके सिंह ने 9 पन्नों के पत्र की शुरुआत फिराक जलालपुरी की कुछ पंक्तियों ‘तू इधर-उधर की न बात कर ये बता कि काफिला क्यूं लुटा... से की है। पत्र की शरुआत में बेटियों के बारे में लिखा है। सुशांत के पिता ने अपने पत्र में नाम लिए बगैर कुछ लोगों पर निशाना साधा और कहा, एक नामी आदमी को बदमाशों व लालचियों का झुंड घेर लेता है। इलाके के रखवाले को कहा जाता है कि बचाने में मदद करें। 4 महीने बाद सुशांत के परिवार का भय सही साबित होता है। सुशांत के परिवार को कहते हैं कि तुम्हारा बच्चा पागल था। पिता ने आगे लिखा, सुशांत के परिवार का सब्र तब टूटा, जब महीना बीतते- बीतते महंगे वकील व नामी पीआर एजेंसी से लैस ‘हनी ट्रैप’ गैंग डंके की चोट पर वापस लौटता है औ सुशांत की स्मृति को भी अपमानित करने लगता है। सवाल सुशांत की निर्मम हत्या का है। सवाल ये भी है कि क्या महंगे वकील कानूनी पेंचीदगियों से न्याय की हत्या कर देंगे?

‘मैसेज’ से भी उठ रहे सवाल

हाल ही में सुशांत के पिता ने वॉट्सएप मैसेज भी शेयर किए हैं, जो उन्होंने रिया और उनकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भेजे थे। मैसेज में लिखा था, जब तुम जान गई कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों नहीं की? आखिर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे, इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।

इधर, केके सिंह के वकील ने सिद्धार्थ पर लगाए गंभीर आरोप

इधर, सुशांत के पिता केके सिंह के वकील ने सिद्धार्थ पिठानी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वकील विकास सिंह ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ को बुद्धिमान अपराधी करार दिया है। इसके साथ ही, उसकी भूमिका को संदिग्ध बताया है। विकास सिंह ने कहा, कि जब तक परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई थी, तब तक सिद्धार्थ उनसे नियमित रूप से बातचीत कर रहा था। वहीं, उनकी मदद भी कर रहा था। लेकिन, जैसे ही एफआईआर दर्ज हुई, उसने रिया चक्रवर्ती की मदद करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि इस तरह से नामजद आरोपी की मदद करना रिया और उसके बीच की जटिलता को दर्शाता है।