भोपाल से फ्लाइट की बुकिंग बंद

भोपाल से फ्लाइट की बुकिंग बंद

संत नगर। इंडिगो की भोपाल से शुरू होने वाली नई उड़ानों को फिर से ग्रहण लग गया है। कंपनी ने इन फ्लाइट के टिकट की आनलाइन बुकिंग बंद कर दी है। हालांकि 1 अक्टूबर की आनलाइन बुकिंग ट्रैवल एजेंटों के यहां शो हो रही है।  इंडिगो ने 26 अगस्त से भोपाल-लखनऊ रूट के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया था। इसके लिए आनलाइन टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी, जिसे बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एक सितंबर से कोलकाता, प्रयागराज, सूरत के लिए भी इंडिगो फ्लाइट शुरू करने जा रही थी। इसकी बुकिंग भी बंद कर दी गई है। हालांकि कंपनी ने एक सितंबर  से शुरू होने वाली उड़ानों का शेड्यूल जारी नहीं किया था। इंडिगो द्वारा एक सितंबर से प्रयागराज के लिए एटीआर-72 और कोलकाता व सूरत के लिए एयर बस चलाने का प्रस्ताव भी था।  
सूरत के लिए भी नहीं शुरू होगी फ्लाइट: इंडिगो ने एक सितंबर से सूरत के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू करने के लिए टिकट की बुकिंग शुरू की थी। इसे भी अब बंद कर दिया गया है। इससे पहले सूरत रूट के लिए स्पाइसजेट सीधी उड़ान संचालित कर रही थी, लेकिन  लॉकडाउन से पहले ही कंपनी ने भोपाल से अपना स्टेशन बंद कर दिया।