गोली मारकर हत्या करने से लेकर जमीन, राजनीतिक मामले प्रत्याशियों पर दर्ज

गोली मारकर हत्या करने से लेकर जमीन, राजनीतिक मामले प्रत्याशियों पर दर्ज

जबलपुर। जिले की आठ विधानसभा के प्रत्याशियों ने जो आंकड़े निर्वाचन आयोग को दिए हैं उसके अनुसार अपराध के मामले में बरगी के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आनंद सिंह सबसे आगे हैं। अन्य विधानसभा के प्रत्याशी भी अपराधों कि उपलब्धि में पीछे नहीं है। बरगी विधानसभा से आम आदमी के प्रत्याशी आनंद सिंह पर बलेखेड़ा थाने में 2017 में गोली मारकर हत्या करने का प्रकरण दर्ज है इसमें भादस की 449, 302,34 और 25, 27 आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। इसके अलावा रेल उत्खनन को लेकर हुए विवादों में 2017 और 2020 में क्रमश: पाटन और बेलखेड़ा थाने में भी ऋकफ है। इसमें धाराएं 294, 323, 324, 506, 34, 379 और 414 हैं।

संजय यादव पर हैं 4 राजनीतिक मामले

बरगी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव पर कुल 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं जिनमे धारा 151,107,116 के 3 मामले हैं जो राजनैतिक धरना प्रदर्शन के हैं तो वही धारा 188 आईपीसी का एक प्रकरण दर्ज हैं।

लखन घनघोरिया पर अपहरण और लूट

पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी लखन घनघोरिया पर 2018 में मारपीट कर पॉवर ऑफ अटॉर्नी पर दस्तखत कर जमीन बेचने के आरोप पर प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें धारा 365 और 392 लगाई गई हैं। आपको बात दें कि धारा 365 किसी व्यक्ति का गुप्त और अनुचित रूप से सीमित / कैद करने के आशय से व्यपहरण या अपहरण पर लगाई जाती है और धारा 392 लूट के अपराध से संबंधित है। इसके अलावा साल 2020 में सागर के नरयावाली थाने में धारा 188 और 171 जी में मामला दर्ज है जो आचार संहिता उल्लंघन और व्यवधान उत्पन्न करने में लगाई जाती है।

गजेन्द्र सोनकर पर अवैध हथियार और वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम

पूर्व विधान सभा के ही गजेन्द्र उर्फ गज्जु सोनकर के ऐफिडेविट के अनुसार उनपर कुल 2 प्रकरण हैं जिनकी धाराएं 25, 27 आर्म्स एक्ट, 39,51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम और गैम्ब्लिग एक्ट है यह सभी प्रकरण 2020 के हैं। जब गजेन्द्र सोनकर के जुआ फड़ पर हुई पुलिस कार्यवाही में हथियारों का जखीरा और वन्य प्राणी के सींग मिले थे।

एकता ठाकुर पर भी हैं 2 मुकदमे

एकमात्र महिला प्रत्याशी सीहोरा से एकता ठाकुर पर भी 2 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें एक मामला जबलपुर के गढ़ा थाने में दर्ज है जो वाहन दुर्घटना का है। इस मामले में आईपीसी की धारा 279, 337 और 338 पर एफआईआर दर्ज है तो दूसरा मामला जो भोपाल न्यायालय में विचाराधीन है। वह राजनैतिक कारणों से लगाया बताया गया है।

नीरज सिंह ठाकुर पर छेड़छाड़, धमकी, हमले का मुकदमा

भाजपा के बरगी से प्रत्याशी नीरज सिंह ठाकुर जो पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे हैं उनपर छेड़छाड़, धमकी, घर में घुसकर हमला जैसे अपराधों में 1 मामला दर्ज है जो उनकी ही मामी ने 2018 में दर्ज करवाया है जिसमें धाराएं 294, 323, 452, 506 और 34 भादसं दर्ज की गई हैं।