GMC : फॉरेंसिक मेडिसिन का HOD 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

GMC : फॉरेंसिक मेडिसिन का HOD 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भोपाल । लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मुरली लालवानी को एमडी अंतिम वर्ष के छात्र को पास करने की एवज में पहली किस्त के तौर पर 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार  किया। लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि जीएमसी के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में अध्ययनरत नरवर, शिवपुरी निवासी डॉ. यशपाल सिंह ने शिकायत में कहा था कि पोस्टमॉर्टम लीगल वर्क के लिए उसे पिछले वर्षों में गृह विभाग से डेढ़ लाख रुपए मिले हैं। डॉ. लालवानी ये कहकर डेढ़ लाख रुपए मांग रहे हैं कि वह उनके बिहाफ पर पीएम एग्जामिनेशन करता है। रुपए नहीं देने पर उनके द्वारा फेल करने की धमकी भी दी जा रही है। पीजी के दो अन्य छात्रों डॉ. अशोक यादव और डा. संजय जैन से भी ऐसी ही मांग डॉ. लालवानी ने की थी। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने डॉ. लालवानी को उनके कमरे में यशपाल सिंह से रिश्वत लेते हुए पकड़ा।