दुनिया का पहला मल्टी-सेंसर सैटेलाइट लॉन्च करेगी गैलेक्सआई
नई दिल्ली। चेन्नई स्थित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप गैलेक्सआई अगले साल दुनिया का पहला मल्टी-सेंसर सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। यह रात और दिन पृथ्वी की निगरानी करेगा। यह घने बादलों के बीच से भी देखने में सक्षम होगा। गैलेक्सआई के संस्थापक और सीईओ सुयश सिंह ने कहा कि सैटेलाइट ‘मिशन दृष्टि’ दो कंप्लीमेंट्री सेंसर को सिंक्रोनाइज करता है, इस प्रकार इसके मूल में डेटा फ्यूजन की शुरुआत होती है। नया मल्टी-सेंसर सैटेलाइट एक ही सैटेलाइट से सिंथेटिक एपर्चर रडार डेटा और ऑप्टिकल सेंसर से डेटा दोनों को कैप्चर करेगा।
अमेरिकी संस्था से भी किया अनुबंध
आईआईटी मद्रास इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप ने रक्षा और खुफिया के अलावा कृषि व प्राकृतिक आपदा क्षेत्रों में बीमा कंपनियों की अपने संभावित उपभोक्ताओं के रूप में पहचान की है। गैलेक्सआई ने अमेरिका स्थित एंटारिस इंक सहित क्यूएल स्पेस, एक्सडीलिंक्स लैब्स, अनंत टेक्नोलॉजीज और डसॉल्ट सिस्टम्स के साथ अनुबंध किया है।