भविष्य संवारने एग फ्रीज करा रही हैं युवतियां, इनमें शादीशुदा-विधवा भी

भविष्य संवारने एग फ्रीज करा रही हैं युवतियां, इनमें शादीशुदा-विधवा भी

जबलपुर। इन दिनों युवतियों में अब एग फ्रीज कराने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। मुंबई, पुणे, इंदौर, भोपाल व जबलपुर जैसे बड़े शहरों में संचालित सेंटरों के एग बैंक में एग फर्टिलिटी फ्रीज कराने वाली युवतियों की संख्या में दो गुना तक इजाफा देखा गया है। इन युवतियों के साथ वे शादीशुदा व विधवा महिलाएं भी एग फ्रीज करा रही हैं जो वर्तमान में बच्चा नहीं चाहती। चिकित्सकों ने बताया कि एग को सुरक्षित रखने की उम्र 10 साल है। गौरतलब है कि एग फ्रीज कराने वाली महिलाओं में ज्यादातर कॅरियर बनाने में ध्यान देने वाली और विदेशों में जॉब के लिए जाने वाली हैं।

केस-1

इंदौर निवासी महिला ने बताया कि शादी के बाद उसके घर में परिस्थितियां ठीक नहीं थी। इसके साथ ही अपनी नौकरी के कारण भी उन्होंने एग फ्रीज कराया था। तीन साल बाद इस एग से उन्हें एक लड़का हुआ है और वह स्वस्थ है।

केस-2

जबलपुर निवासी युवती ने बताया कि उसकी उम्र अभी 29 वर्ष है और उसकी जॉब अभी यूएस की एक कंपनी में लगी है। अपने कॅरियर के कारण वह अभी शादी नहीं करना चाहती है। ऐसे में उसने अपने एग मुंबई के एग बैंक में फ्रीज कराए हैं।

फ्रीज कराने का सालाना खर्च 2 से 5 लाख रुपए

  • 10 साल तक रखे जा सकते है एग बैंक में एग। 
  • एग फ्रीज कराने का सालाना खर्च दो से 5 लाख होता है । 
  • 25 से 35 वर्ष तक की युवतियां दिखा रहीं रुझान। 
  • इनमें ज्यादातर कॅरियर और जॉब वाली युवतियां।

5 साल पहले सालभर में 8 से 10 युवतियां ही एग फ्रीज कराने के लिए पहुंचती थीं। अब इनकी संख्या 25 से 30 तक पहुंच गई है। जितनी कम उम्र में एग फ्रीज कराया जाए उतने बेहतर परिणाम आगे मिलते हैं। -डॉ. जयदीप तंक, विशेषज्ञ चिकित्सक, मुंबई

पहले की अपेक्षा में एग फ्रीज कराने को लेकर युवतियों की संख्या बढ़ी है। इनमें ज्यादातर 26 से 35 वर्ष तक के बीच में हैं। वे ये निर्णय कॅरियर को लेकर करती है। - डॉ. आशा बख्शी, इनफर्टीलिटी एक्सपर्ट, इंदौर