घर से 4 किमी दूर खेत में मिली हिमांशी की लाश

घर से 4 किमी दूर खेत में मिली हिमांशी की लाश

जबलपुर । रहस्मय तरीके से शहपुरा के बिलपठार गांव से गायब हुई दो वर्षीय मासूम हिमांशी का शव घर से चार किलोमीटर दूर नाचनखेड़ा गांव में मिला है। शुक्रवार की शाम करीब 5- 5.30 बजे लकड़ी बीनकर लौट रहे ग्रामीणों ने खेत में औंधे मुंह पड़ी बच्ची को देखा, फिर उन्हें समझते देर नहीं लगी, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर शहपुरा, पाटन, भेड़ाघाट से थाना प्रभारियों के साथ बल पहच गया। शहपुरा के ग्राम बिलपठार में रूपलाल चौधरी-लक्ष्मी चौधरी की दो वर्षीय बेटी हिमांशी का शव मिला है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, ग्रामीण एएसपी शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी देवी सिंह पटेल, सहित शहपुरा, पाटन, भेड़ाघाट के थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए थे। नामों को खुलासा नहीं जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे सघन पूछताछ की जा रही है। शहपुरा थाने में देर रात तक पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा सहित आला अधिकारियों ने पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों ने हिमांशी की हत्या के संबंध में किसी भी आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है, ऐसा बताया जा रहा है कि शनिवार को आरोपियों को सामने लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत बुधवार- गुरुवार की रात शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलपठार में रूपलाल चौधरी की दो वर्षीय बेटी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। हिमांशी बिस्तर पर माता-पिता के साथ सो रही थी, सुबह करीब चार बजे जब पिता की नींद खुली तो उसने देखा कि हिमांशी बिस्तर पर नहीं है, तब हड़कंप मचा और फिर गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई।

कौन हैं तीन संदिग्ध आरोपी

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे आला अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है, ऐसा बताया जाता है कि तीनों आरोपी रूपलाल के करीबी पारिवारिक सदस्य हैं, जो पड़ोस में ही रहते हैं। पुलिस शहपुरा थाने में देर रात तक पूछताछ करती रही।

दो साल पहले बहन और भांजी भी हो चुकीं गायब

हिमांशी का पता लगाने में उसके पिता रूपलाल ने एक और खुलासा किया कि दो वर्ष पहले उसकी बहन और भांजी गायब हो गर् थी, जिनका आज तक कोई सुराग नहीं मिला है। हिमांशी के पिता रूपलाल ने बताया कि करीब 2 साल पहले उसकी 24 वर्षीय बहन ममता अपनी 3 साल की बेटी के साथ रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी, जो आज तक नहीं मिली। बहन ममता बड़े जीजा गणेश के गांव गई थी, वहीं से बेटी संग लापता हुई फिर किसी को नहीं मिली। मायके वालों ने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। ममता के लापता होने की शिकायत उसके पति सहित किसी ने पुलिस को नहीं की थी।