पक्के मकान का सपना हुआ साकार, जिले के 2,911 आवासों में हितग्राहियों ने किया प्रवेश

पक्के मकान का सपना हुआ साकार, जिले के 2,911 आवासों में हितग्राहियों ने किया प्रवेश

जबलपुर । कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बने प्रधानमंत्री आवासों के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में डिजिटली गृह प्रवेश कराया। गृह प्रवेश के इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल से जुड़े थे। कार्यक्रम से आॅनलाइन जुड़ने के लिए जिले से भी बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीयन कराया था। वहीं कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 हितग्राही भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में हितग्राहियों को गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के कुछ हितग्राहियों से चर्चा भी इस कार्यक्रम के माध्यम से की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवासों के आॅनलाइन कार्यक्रम में जिले में कोरोना कॉल के दौरान पूर्ण हुए 2911 आवासों के हितग्राहियों ने भी गृह प्रवेश किया।

सालीवाड़ा और बेलखेड़ा में

जिले की शहपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम बेलखेड़ा और ग्राम सालीवाड़ा में भी आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों में हितग्राहियों को प्रवेश कराया गया। आॅनलाइन गृह प्रवेश का यह कार्यक्रम जिले की सभी जनपद पंचायतों में चिन्हित स्थानों पर आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हितग्राहियों को कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटली गृह प्रवेश कराया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के हितग्राहियों को दिये गये संबोधन को भी सुना गया।

गुड्डी बाई के जीवन में आया बदलाव

जिले की जनपद पंचायत कुंडम के सकरी गांव कीगुड्डी बाई धुर्वे के पक्के आवास का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना से बने पक्के मकान से पूरा हो गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल गृह प्रवेश कराने के अवसर पर उनके घर और गांव में उत्सव जैसा माहौल था। अब वह अपने नए घर में अपने परिवार के साथ प्रसन्नतापूर्वक निवास कर रही हैं।

बेलखाड़ू में फीता काटकर कराया गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों का गृह प्रवेश कार्यक्रम किया गया जिसमें पनागर विधायक सुशील इंदु तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत मुहास के ग्राम बेलखाडू में पूजन अर्चन कर फीता काटकर गृह प्रवेश किया गया इस अवसर पर एसडीएम नम: शिवाय अर्जरिया तहसीलदार पनागर दिलीप चौरसिया सीओ उदय राज सिंह ब्लॉक समन्वयक आलोक मिश्रा इंजीनियर प्रशांत कुररिया एडीओ सीएस सिरसाट ग्रामपंचायत सचिव नंदकिशोर पटेल सरपंच ममता गौरी शंकर पटेल सुबोध शर्मा प्रदीप साहू अमित नामदेव आदि उपस्थित रहे।