सहालग के बीच सोना फिर पहुंचा के स्तर पर ग्राहकों का बिगड़ रहा बजट

सहालग के बीच सोना फिर पहुंचा के स्तर पर ग्राहकों का बिगड़ रहा बजट

ग्वालियर। महिलाओं की पहली पसंद कहे जाने वाले सोने ने धरतेरस व दीपावली पर मामूली राहत के बाद एक बार फिर तेजी के रथ पर सवार हो गया है, भरे सहालग के बीच सोने एवं चांदी में आए इस उछाल ने उन लोगों के बजट को बिगाड़ दिया है जिनके घरों में हाल ही या फिर आने वाले दिनों में शादी समारोह है। लगातार आ रहे उछाल के चलते सोना स्टैंडर्ड इन दिनों 63500 के पार पहुंच गया है तो सफेद धातु चांदी 75500 के पार पहुंच गई हैं ऐसे में जो लोग सोने में गिरावट के इंतजार में बैठे तो उनका बजट बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

हालांकि कारोबारी इस तेजी के पीछे की वजह अंतरराष्ट्रीय कारण बता रहे हैं, कुछ देशों में चल रहे युद्धों सहित देशभर में सहालग की मांग की वजह से सोने में तेजी प्रारंभ हुई हैं। स्थानीय मार्केट की बात की जाए तो शनिवार को कारोबार के दौरान सोना स्टैंडर्ड प्रति दस ग्राम 63600, जेवराती सोना 58500 तो चांदी कच्ची 74600 एवं पक्की चांदी 75600 रुपए प्रतिकिलो तो दस ग्राम चांदी का सिक्का 830 रुपए बिका। जबकि गत वर्ष की बात की जाए तो इन दिनों सोना 52 हजार आसपास चल रहा था।

निवेशकों को दिया बेहतर

रिटर्न इस बाजार में ग्राहकों के अलावा निवेशक भी खासे सक्रिय हो रहे हैं, इसकी मुख्य वजह अन्य निवेश के विकल्पों की तुलना में बेहतर रिटर्न देना है। निवेशक आने वाले तेजी को देखते हुए अब इस निवेश कर रहे हैं। सोने में निवेश की बात की जाए तो पिछले साल दीपावली यानि की 22 अक्टूबर के पास इसके भाव 52600 रुपए प्रति दस दस ग्राम के स्तर पर और जेवराती सोना 48400 रुपए प्रति दस ग्राम बिका था यानि की सोने में करीब 365 दिनों में 11000 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आ चुकी है। वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सोने में आने वाले कुछ दिनों में गिरावट की उम्मीद कम ही है।

भारी नहीं हल्के वजन वाले गहनों की मांग

हालांकि इस तेजी के बाद भी बाजार में ग्राहकी का सिलसिला चल रहा हैं जिन लोगों के यहां हाल फिलहाल शादी है वजह खरीदी करने बाजार तो पहुंच रहे हैं। कारोबारियों की माने तो ग्राहक अब ऐसे जेवरों डिमांड कर रहे हैं जो कि दिखने में हैवी हो, लेकिन वजन में हल्के हो। कुछ लोग आगे आने वाले दिनों के एडवांस देकर आभूषण बुक कर रहे हैं। विश्वास पर चलने वाले इस कारोबार में अधिकतर लोग अपने भरोसेमंद शोरूम से खरीदी करना पसंद करते हैं। इसी की वजह से ब्रांडेड कंपनी के शोरूम से लेकर विभिन्न जगह स्थित सोने-चांदी दुकानों पर ग्राहकी देखी जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी की वजह से सोने के दामों में उछाल आया है। सहालग की ग्राहकी तो चल रही है, लेकिन अब ग्राहक लाइटवेट ज्वैलरी खरीद रहे हैं। कुछ लोग निवेश के तौर पर ठोस सोना भी खरीद रहे हैं। गौरव गोयल, आभूषण कारोबारी सराफा बाजार