गिनीज रिकॉर्ड : 105 घंटे में 75 किमी सड़क तैयार की

गिनीज रिकॉर्ड : 105 घंटे में 75 किमी सड़क तैयार की

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मंगलवार को अपने नाम एक नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज कराया है। एनएचएआई के इस रिकॉर्ड की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर इसके साथ गिनीज रिकॉर्ड सर्टिफिकेट भी अपलोड किए और सड़क बनाने वाली टीम को बधाई दी।

कहां से कहां बनी सड़क

अमरावती से अकोला जिलों के बीच एनएच 53 पर बनाई गई सड़क।

कब शुरू हुआ काम

75 किमी सिंगल-लेन बिटुमिनस कंक्रीट रोड के लिए काम 3 जून 2022 को सुबह 7:27 बजे शुरू हुआ और 7 जून शाम 5 बजे पूरा हुआ।

क्या है रिकॉर्ड

105 घंटे 33 मिनट में 75 किमी बिटुमिनस कंक्रीट की सिंगल लेन सड़क बनाई।