अमन का हनुमान जन्म उत्सव

अमन का हनुमान जन्म उत्सव

भोपाल। राजधानी में हनुमान जयंती पर शनिवार शाम को पुलिस की सख्त सुरक्षा के बीच शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की झलक दिखी। तलैया स्थित काली मंदिर से शाम साढ़े पांच बजे शुरू हुई शोभायात्रा इतवारा, बुधवारा, मंगलवारा होते हुए सिंधी कॉलोनी स्थित माता मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी भगवा झंडा लेकर चल रही थीं। डीजे, ढोल बजते रहे। बुधवारा में मुस्लिमों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाए। कई स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं को पानी और शरबत पिलाया। शोभायात्रा के दौरान कहीं कोई परेशानी न हो, इसलिए जुलूस के मार्ग की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। शोभायात्रा की ड्रोन से निगरानी की गई। मस्जिदों के सामने पुलिस तैनात रही।

खरगोन में बंद रहे मंदिर, बाहर से ही किए दर्शन

रामनवमी के दिन दंगों की आग में झुलसे खरगोन में हनुमान जन्मोत्सव के दिन शांति रही। कμर्यू में सुबह और शाम 2-2 घंटे की छूट दी गई, लेकिन मंदिरों में ताले लटकते रहे। हालांकि, कμर्यू में छूट के बीच लोगों ने मंदिरों में बाहर से ही दर्शन किए। रामनवमी पर 10 अप्रैल को जुलूस पर पथराव और उसके बाद आगजनी की घटनाओं के बाद से खरगोन में कμर्यू लगा है। इस मामले में 148 लोगों की गिरμतारी हो चुकी है।