हाथीताल, अधारताल के शिविरों में सैकड़ों हितग्राही हुए लाभांवित

हाथीताल, अधारताल के शिविरों में सैकड़ों हितग्राही हुए लाभांवित

जबलपुर। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज भी शहर के दो क्षेत्रों हाथीताल कॉलोनी पानी टंकी क्षेत्र एवं रामलीला मैदान शासकीय स्कूल अधारताल में आयोजित किये गए। शिविर में केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी शामिल हुए और शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को अपनी उपस्थिति में दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं से कोई पात्र वंचिन न रहे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गो को लाभांवित करने की सोच को के साथ योजनाएँ संचालित कर रहे हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री की सर्वहितैशी सोच के परिणाम स्वरूप ही सार्थक हो रही है। उन्होंने कहा कि शासन की कोई भी योजना हो हर पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिलना चाहिए, जरूरतमंद को कोई भी असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए, शासन की हर एक कल्याणकारी योजना हमारे हितग्राही भाइयों बहनों को समर्पित है। उन्होंने इस अवसर पर शिविर में पहुंचे हजारों हितग्राहियों और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया।

विधायक श्री रोहाणी ने अपने उद्बोधन में शासन की अन्य आने वाली कल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। इस शिविर में हजारों क्षेत्रीय नागरिकों और हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। केंद्र सरकार की संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा को सार्थक स्वरूप प्रदान करने केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी पूरे समय शिविर में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, और हर योजनाओं की जानकारी सीधे मंच से देकर सबको लाभ पहुंचा।

शिविर में आए हितकारी से उन्होंने चर्चा की और जन-जन तक केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा पत्र हितकारी को लाभान्वित करने का संकल्प भी फिर से दोहराया। शिविर का निरीक्षण के उपरांत केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने रथ को वार्ड के कॉलोनियों में रवाना किया जहॉं पर लोगों को जागृति रथ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी घर-घर दी जायेगी। इस संबंध में विधायक श्री रोहाणी ने सभी हितग्राहियों से चर्चा की और जन-जन तक केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को पहुँचाने तथा पात्र हितग्राहियों को लाभांवित कराने का संकल्प लिया।

आज आयोजित शिविरों में जोन अध्यक्ष एवं पार्षद विमल राय, पार्षद शरद श्रीवास्तव, निशा राठौर, लक्ष्मी जय चक्रवर्ती, कुसुम चौबे, सीमा सिंह, संजय राठौर, राहुल खत्री, संजय पाण्डे, पूनम प्रसाद, मीना ठाकुर, नीरज बजाज, अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, अंजू सिंह, संभागीय अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, एवं अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

आज यहां लगेंगे शिविर

निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि 28 दिसंबर को गुलाटी चौक गोरखपुर निहाल चंद काम्पलेक्स क्षेत्र एवं बड़ा पत्थर सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने हितग्राहियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।