वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का असर

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का असर

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरूआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निμटी लगभग स्थिर बंद हुए। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार स्थिर रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 11.43 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,087.25 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निμटी भी 4.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत के मामूली लाभ के साथ 19,347.45 अंक पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जासानी ने कहा, यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इसका कारण यह है कि महंगाई को लेकर जो आंकड़ा आया है, उससे पता चलता है कि यूरो क्षेत्र में मुद्रास्फीति पूर्ण रूप से नरम नहीं हुई है। एशियाई बाजारों में भी जो शुरू में लाभ हुआ था, वह कायम नहीं रह पाया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि शुरू में सकारात्मक धारणा से बाजार में तेजी आई। बाजार को अमेरिका में श्रम बाजार के नरम आंकड़े से समर्थन मिला, इससे नीतिगत दर में वृद्धि को लेकर चिंता कुछ हद तक दूर हुई। चीन में आवास ऋण पर ब्याज कम किए जाने से भी धारणा को बल मिला। इससे धातु शेयरों पर अनुकूल असर पड़ा। हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ लाभ जाता रहा। इसका मुख्य कारण यूरोप में कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण वैश्विक बाजारों में नरम रुख का होना है। बैंक शेयरों में बिकवाली का असर दिखा। हालांकि, मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली।

सोना 300 रु. उछला, चांदी भी 400 रु. मजबूत हुई

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 300 रु. की बढ़त के साथ 60,100 रु. प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत भी 400 रु. के उछाल के साथ 77,500 रु. प्रति किग्रा पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, बुधवार को सोना कीमतों में तेजी आई। विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 300 रु. बढ़कर 60,100 रु. प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,936 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत भी बढ़कर 24.60 डॉलर प्रति औंस हो गयी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बीच डॉलर और बांड प्रतिफल में गिरावट के कारण सोना अपने तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।