गरीबी हटाने की बात करने वाले कमलनाथ ने लौटा दिए थे गरीबों के ढाई लाख घर: शर्मा

गरीबी हटाने की बात करने वाले कमलनाथ ने लौटा दिए थे गरीबों के ढाई लाख घर: शर्मा

ग्वालियर। अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार के कार्यों पर जमकर हमला बोला। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में गरीबी हटाओ की बात करती रही, गरीबी हटाओ का नारा भी दिया, लेकिन मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने गरीबों से उनके 2.43 लाख आवास छीन कर केन्द्र सरकार को लौटा दिए। साथ ही कह दिया कि हम मैचिंग ग्रांट नहीं दे सकते हैं। वहीं भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मप्र के 1.75 लाख गरीबों को उनके आवास मात्र पांच महीने में दे दिए। मंगलवार को बाल भवन में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के चलते 21126 नए हितग्राहियों को खाद्यान पर्ची व राशन की किट प्रदान की गई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ जब मप्र के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने भी गरीबों के हक छीनने का काम किया। कमलनाथ ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने कभी गांव नहीं देखा, कभी गरीबी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि जब गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा होगा। तभी देश का विकास संभव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात को भलीभांति समझकर ही कमजोर परिवारों के जीवन स्तर सुधार के लिए योजनाएं बनाई हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हम जब कांग्रेस में थे तब हमने गरीबों के राशन कार्ड बनाये लेकिन पात्रता पर्ची वितरण का काम कमलनाथ ने रोके रखा। कमलनाथ ने गरीबों को उनका हक नहीं मिलने दिया। मप्र में 15 महीने तक विकास का पहिया रुक गया था। विकास के कोई काम नहीं हो रहे थे। जब कमलनाथ जी ने वादे पूरे नहीं कर रहे थे, तब मैंने उनसे कहा कि जनता से किये गये वादे पूरे करो। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि आज शहर के लगभग 21 हजार हितग्राहियों को राशन की पर्ची का वितरण हो रहा है। सभी हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठायें। मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह उपस्थित थे।

कमलनाथ बताएं, पीठ में छुरा क्यों घोंपा


कमलनाथ और ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की जनता से झूठ बोला है, क्षेत्र के साथ अन्याय किया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दम पर ही बनी थी और जनता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री देखना चाहती थी। लेकिन कमलनाथ ने इस क्षेत्र के साथ छल किया और मुख्यमंत्री बन गए। अब इस क्षेत्र की जनता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से यह जानना चाहती है कि उन्होंने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास के लिए क्या काम किया? क्यों इस क्षेत्र के विकास और सम्मान की पीठ में छुरा भौंका? यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जो कमलनाथ मुख्यमंत्री रहते हुए कभी ग्वालियर नहीं आए, वो अब किस मुंह से ग्वालियर आ रहे हैं? उन्होंने कहा कि कहा कि मंत्री उमंग सिंघार ने ही आरोप लगाया था कि माफिया कांग्रेस की सरकार को चला रहा था, इस मुद्दे पर कमलनाथ को प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए।