मुंबई पहुंच रही हैं कंगना, चारों ओर सुरक्षाकर्मियों की तगड़ी निगरानी

मुंबई पहुंच रही हैं कंगना, चारों ओर सुरक्षाकर्मियों की तगड़ी निगरानी

मुंबई/मनाली । कंगना रनौत बुधवार 9 सितम्बर को जबरदस्त सिक्यॉरिटी के साथ मुंबई पहुंच रही हैं। कंगना अपने घर मनाली से निकल चुकी हैं और आज दोपहर तक वहां पहुंच जाएंगी। कंगना ने घर से निकलते हुए इसकी सूचना ट्विटर पर दे दी और बुलंद आवाज में कहा है- ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी। बताया जा रहा है कि कंगना की फ्लाइट दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से है और वह 2 बजे दोपहर को मुंबई पहुंच जाएंगी। कंगना के पहुंचने से पहले उनके आॅफिस के बाहर पुलिस की तैनाती हो चुकी है।

कंगना चंडीगढ़ से इंडिगो की फ्लाइट लेंगी। बता दें कि कंगना अकेली नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई आ रही हैं। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली के अलावा माता-पिता भी हैं, जो बेटी के साथ मुंबई पहुंच रहे हैं। कंगना की मां ने कहा है कि मैंने अपनी बेटी को शस्त्र और शास्त्र दोनों की शिक्षा दी है।
कंगना ने घर से निकलते हुए सुबह-सुबह ट्विटर पर घोषणा की। कंगना ने लिखा, 'रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी।, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी। मणिकर्णिका फिल्म्स में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।
मुंबई के सफर पर निकलीं कंगना लगातार ट्वीट कर रही हैं। कंगना ने लिखा - मैं बारह साल की उम्र में हिमांचल छोड़ चंडीगढ़ हॉस्टल गई, फिर दिल्ली में रही और सोलह साल की थी जब मुंबई आई। कुछ दोस्तों ने कहा मुंबई में वही रहता है जिसे मुम्बादेवी चाहती हैं, हम सब मुम्बादेवी देवी के दर्शन करने गए, सब दोस्त वापस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया। ये मुंबई में मेरा घर है, मैं मानती हूं महाराष्ट्र ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्र को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता के लिए अपना खून भी दे सकती है, जय महाराष्ट्र।

गौरतलब है कि पिछले दिनों शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत और कंगना रनौत के बीच तू-तू-मैं-मैं के बाद बीएमसी के कुछ अधिकारी एक्ट्रेस के मुंबई आॅफिस पर आ धमके और बाद में इसे सील कर दिया। म्युनिसिपल कापोर्रेशन आॅफ ग्रेटर मुंबई ने कंगना के आॅफिस के बाहर निर्माण में नियमों का उल्लंघन बताकर स्टॉप वर्क नोटिस लगा दिया है। कंगना ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए बीएमसी के नोटिस का जवाब भी दिया और इसके अधिकारियों पर अपने घर में अवैध रूप से घुसने तथा झूठे दावे करने का आरोप लगाया।