खराब क्वालिटी पर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द

खराब क्वालिटी पर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली। देश में दवाइयों में हो रही मिलावट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में कई राज्यों में एक आपरेशन चलाया गया। आपरेशन के तहत स्टेट और सेंट्रल ड्रग रेगुलेटर ने 20 राज्यों में जांच की है और कुल 203 फॉर्मा कंपनियों की पहचान हुई है। उन कंपनियों में से 18 के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। जांच में पता चला है कि ये कंपनियां दवाई की क्वालिटी के साथ छेड़छाड़ कर रही थीं। इन कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग बंद करने को कहा गया है। इन कंपनियों के अलावा करीब 26 फार्मा कंपनियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ये आदेश नकली दवा और खराब गुणवत्ता वाली दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत आया है।

मध्यप्रदेश की 23 फार्मा कंपनियों की भी हुई थी जांच

नकली दवाओं के निर्माण से संबंधित देश भर की फार्मा कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई चल रही है। करीब 15 दिन से अभियान चल रहा है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में 70, उत्तराखंड में 45 और मध्य प्रदेश में 23 कंपनियों की भी जांच की गई थी।