शिवराज के नेतृत्व में अच्छी चल रही मध्यप्रदेश सरकार : जेपी नड्डा

शिवराज के नेतृत्व में अच्छी चल रही मध्यप्रदेश सरकार : जेपी नड्डा

भोपाल।  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को भोपाल में थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी की नीतियों समेत कई मुद्दों पर बात की। नड्डा ने कहा कि शिवराज के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है। क्या शिवराज और वीडी की जोड़ी के नेतृत्व में ही अगले चुनाव होंगे? इस सवाल पर नड्डा ने कहा- हम हर बार उखाड़ कर क्यों देखते हैं कि पौधा लगा कि नहीं। हम कह सकते हैं कि पौधा ठीकठाक लगा है। बाकी निर्णय पार्लियामेंट बोर्ड करता है। परिवारवाद पर कहा कि पार्टी मंत्री, विधायक और सांसदों के बच्चों को टिकट नहीं देगी। उन्होंने वीडी शर्मा के काम को भी सराहा। नड्डा पार्टी मुख्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिनार्इं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तय किया है कि पार्टी कार्यकर्ता को आगे बढ़ाएगी। हम अपनी नीति पर दृढ़ हैं। इसके लिए हमने कई सीटें गंवाई भी, मप्र में उपचुनाव के दौरान काफी दबाव था, लेकिन हमने समझौता नहीं किया। वह बोले- नीति है भैया... फॉलो करना पड़ता है। कई बार ऑपरेशन  करना पड़ता है और मरहम लगाकर उसे ठीक भी करते हैं। इसके लिए हिमाचल हम सीट भी हार चुके। नड्डा ने कहा मप्र आज अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में है।

शिवराज सरकार की योजनाओं की तारीफ

नड्डा ने कहा कि मप्र सरकार ने 17 मेडिकल कॉलेजों का अप्रूवल दिया है। राज्य में अब हिंदी में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हो रही है। ऐसे फैसले समाज में बदलाव लाते हैं। उन्होंने 15 महीने की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि कमलनाथ सरकार ने जनकल्याण की योजनाएं बंद कर दीं। भ्रष्टाचार और कांग्रेस पार्टी साथ ही साथ चलते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने लगातार पांचवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर बनने पर इंदौर की भी प्रशंसा की।

कॉमन सिटीजन के लिए नहीं है सीएए

प्रेसवार्ता के दौरान उनसे ज्ञानवापी और पूजा स्थल अधिनियम पर भी सवाल किए गए, लेकिन नड्डा ने कुछ नहीं कहा। सीएए पर बोले कि जल्दी ही कानून बन जाएगा। जम्मू- कश्मीर में पहली बार स्थानीय निकाय के चुनाव शांति से हो रहे हैं। इसलिए वहां के नेता हताश हैं। केंद्र सरकार कश्मीर को मेन स्ट्रीम में लाने के लिए संकल्पित है। सीएए कॉमन सिटीजन के लिए नहीं बल्कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर आए लोगों के लिए लाया जा रहा है।

सपा, शिवसेना समेत पार्टियों को घेरा

नड्डा ने कहा कि भाजपा में पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र सबसे ऊपर है। उन्होंने राजनीतिक दलों पर परिवारवाद बढ़ाने का आरोप लगाया कहा कि पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस लोकदल, शिरोमणि अकाली दल, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, द्रमुक और शिवसेना जैसी पार्टियां परिवारवाद की परिभाषा बताती हैं।