यूपी की श्रुति शर्मा UPSC टॉपर, उज्जैन के ऐश्वर्य चौथी रैंक के साथ लड़कों में अव्वल

यूपी की श्रुति शर्मा UPSC टॉपर, उज्जैन के ऐश्वर्य चौथी रैंक के साथ लड़कों में अव्वल

नई दिल्ली। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए। टॉप थ्री पर लड़कियों ने बाजी मारी है। श्रुति शर्मा टॉपर रहीं, तो दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे पर गामिनी सिंगला रहीं। इस परीक्षा में उज्जैन के ऐश्वर्य ने चौथी रैंक हासिल कर मप्र का नाम रोशन किया है। वह लड़कों में टॉपर हैं। इंदौर के उत्कर्ष की पांचवी रैंक है। मप्र से कुल 15 से अधिक उम्मीदवारों का चयन हुआ है। यूपीएससी 2021 में 10,93,984 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,08,619 परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने 5 अप्रैल से 26 मई के बीच इंटरव्यू लिया था। यूपीएससी तीन स्टेज- प्री, मेन और इंटरव्यू के बाद नतीजों का ऐलान करता है।

यूपी के बिजनौर की रहने वाली हैं श्रुति, आरसीए से की कोचिंग

टॉपर श्रुति उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीजी किया और पिछले चार वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। वह जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) की छात्रा थीं। श्रुति शर्मा ने कहा कि माता-पिता और दोस्तों ने उनकी इस यात्रा में मदद की। श्रुति शर्मा ने कहा कि नतीजे से मैं आश्चर्य में हूं।

सफलता का श्रेय परिवार, दोस्तों को : ऐश्वर्य

उज्जैन के महानंदा निवासी ऐश्वर्य वर्मा 2017 से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे। उन्होंने आठवीं तक की पढ़ाई उज्जैन से की। इसके बाद आगे की पढ़ाई उत्तराखंड में की। ऐश्वर्य ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की। इसका श्रेय परिवार व दोस्तों को दिया।

उत्कर्ष ने इंदौर से की 12वीं तक की पढ़ाई

यूपीएससी-2019 में पांचवी रैंक हासिल करने वाले उत्कर्ष द्विवेदी का इंदौर से नाता रहा है। उन्होंने डीपीएस से 12वीं की और उसके बाद बाहर चले गए। मूलत: यूपी के निवासी उनके पिता कुछ सालों से शालीमार टाउनशिप में रहते हैं और निजी कंपनी में कार्यरत हैं।