घर में बैठीं 3 महिलाओं पर मौत बनकर गिरा मिग-21

घर में बैठीं 3 महिलाओं पर मौत बनकर गिरा मिग-21

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह करीब 10:25 बजे भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट विमान क्रैश हो गया। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं। फाइटर जेट के पायलट राहुल अरोड़ा (25 वर्ष) और को- पायलट सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गांव बहलोल नगर के पास भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिर गया। हादसे के दौरान पायलट और को-पायलट ने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन, मकान पर विमान गिरने से आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए। अब तक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हुई है। मृतक महिलाओं के नाम बंसो, बंतो और लीलादेवी हैं। घायलों में विमला उर्फ निक्की, वीरपाल उर्फ मंजीत कौर और सरोज शामिल हैं। हनुमानगढ़ सदर थाना इंचार्ज एसएचओ लखबीर सिंह ने तीन मौतों की पुष्टि की है।

पालयट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

हनुमानगढ़ में कै्रश हुए मिग-21 विमान को पायलट राहुल अरोड़ा उड़ा रहे थे। उनकी सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के वक्त वह किसी तरह विमान को घनी आबादी वाले इलाके से दूर लेकर पहुंचे, लेकिन जिस मकान पर विमान गिरा वह रिहायशी इलाके में सबसे आखिर में बना था।1

सीएम ने जताया दुख : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ के सूरतगढ़ में हुए मिग-21 विमान हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी बीमा से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।