मिलेट्री इंटेलीजेंस ने वर्दी पहनकर घूम रहे संदिग्ध को किया गिरफ्तार

मिलेट्री इंटेलीजेंस ने वर्दी पहनकर घूम रहे संदिग्ध को किया गिरफ्तार

जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र में स्थित सैन्य एरिया में वर्दी पहनकर घूम रहे संदिग्ध को मिलेट्री इंटेलीजेंस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से कई दस्तावेज मिले और उससे जब वर्दी पहनकर घूमने की बात पूछी, तो वह कोई उचित जबाव नहीं दे पाया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर को मिलेट्री इंटेलीजेंस को सूचना मिली कि एक युवक मिलेट्री की वर्दी पहनकर घूम रहा है। जबकि वह मिलेट्री में पदस्थ नहीं है। यह सुनते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे कैंट पुलिस को सौंपा गया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम बिहार कैमुर निवासी ओसी साहब उर्फ इलियास खान बताया। आरोपी के मोबाइल की जांच की गई, जिसमें उसने अपने साथियों को उर्दु में कुछ लिखकर भेजा था। जब उसकी जांच की गई, तो वह बधाई थी, उसके पास से उसकी आईडी भी मिली।

कई बार परीक्षा दी नहीं हुई भर्ती

कैंट टीआई राजकुमार खटीक ने बताया कि आरोपी ओसी साहब से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि उसने जबलपुर समेत अन्य कई जगह आर्मी की परीक्षा दी थी। लेकिन उसकी कहीं भी भर्ती नहीं हो पाई। लेकिन जब उससे परिजन और गांव वालों ने पूछा, तो उसने कह दिया कि उसकी भर्ती हो गई है। इसके बाद वह वर्दी पहनकर ही घूमता है। आरोपी के परिजन और परिचितों से भी संपर्क किया गया और उनसे भी जानकारी एकत्रित की गई। इसके बाद आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई।