मोदी ने किया आईईसीसी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

मोदी ने किया आईईसीसी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (आईईसीसी) का उद्घाटन किया। इसका नाम भारत मंडपम रखा गया है। इस मौके पर सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया गया। इससे पहले सुबह मोदी ने हवन और पूजा की थी। सरकारी एजेंसी इंडिया ट्रेड प्रमोशन आॅर्गनाइजेशन यानी (आईटीपीओ) का यह कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर है। इस कन्वेंशन सेंटर में 9 और 10 सितंबर को 18वीं जी-20 बैठक होगी।

मोदी बोले- भारत की इकोनॉमी टॉप-3 में होगी

उद्घाटन के दौरान मोदी ने बुधवार को कहा कि हमारी भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल में दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक नाम भारत का होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी और दूसरे कार्यकाल में 5वें स्थान पर है।

खास बातें

  •  अब तक 1956 में बने विज्ञान भवन में ही बड़ी बैठकें होती थीं। हालांकि अब इसी नए कन्वेंशन सेंटर में होंगी। 
  • निर्माण में 2,700 करोड़ रु. खर्च हुए। 
  • आईटीपीओ का यह कॉम्प्लेक्स 123 एकड़ में फैला है। 
  • कन्वेंशन सेंटर में 7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, जहां 5,500 लोग बैठ पाते हैं। 
  • 5,500 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी दी गई है।