इंदौर जिले के 416 गांवों में हर घर में पहुंचाया गया नल से जल

इंदौर जिले के 416 गांवों में हर घर में पहुंचाया गया नल से जल

इंदौर। इंदौर जिला अगले जून माह में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला जिला बन जाएगा। जिले में इस मिशन के अंतर्गत तेजी से कार्य जारी है। यह जानकारी गुरुवार को यहां इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक में दी गई। मंत्री डॉ. मिश्रा ने यहां रेसीडेंसी में आयोजित बैठक में बताया गया कि इंदौर जिले में जल जीवन मिशन के तहत 569 गांवों में से 416 गांवों में हर घर में नल से जल प्रदाय प्रारंभ हो गया है। शेष गांवों में 30 जून तक जल प्रदाय प्रारंभ हो जाएगा। कार्य तेजी से प्रगति पर है।

217 गांवों की जल योजना का पंचायतों को हुआ हस्तांतरण

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि जिले में 217 गांवों की जल प्रदाय योजना संबंधित पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई है। शेष जल प्रदाय योजना हस्तांतरित करने की कार्रवाई जारी है। बैठक में मंत्री डॉ. मिश्रा को इंदौर में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे नवाचार की जानकारी दी गई। बताया गया कि जिले में जल प्रदाय योजनाओं की प्रतिदिन मॉनिटंिरग के लिए एक आॅटोमेशन ऐप बनाया गया है। यह एप प्रतिदिन मॉनिटंिरग के लिए कारगर साबित हो रहा है। इससे प्रतिदिन टंकी भरने तथा जल प्रदाय की स्थिति की समीक्षा हो रही है। बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर जिले में जल जीवन मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रति माह समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा हो रही है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री अजय श्रीवास्तव और कार्यपालन यंत्री सुनील उदिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।